• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सपा ही करती है सांप्रदायिक ताकतों को रोकने का कार्य-दीप नारायण सिंह यादव, झूठ का पुलिंदा अब नहीं चलेगा-राहुल सक्सेना

सपा ही करती है सांप्रदायिक ताकतों को रोकने का कार्य – दीप नारायण सिंह यादव, झूठ का पुलिंदा अब नहीं चलेगा – राहुल सक्सेना

झांसी। आज समाजवादी पार्टी महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी राहुल सक्सेना के समर्थन में स्थानीय नेताओं द्वारा जनसंपर्क एवं जनसभा का आयोजन किया गया । वार्ड नंबर 34 नई बस्ती सभासद प्रत्याशी शैलेंद्र गौर के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई । वाहन रैली के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय श्री दीप नारायण सिंह यादव रहे। इस अवसर पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया साथ ही अबकी बार समाजवादी सरकार का आशिर्वाद मिला।  इस अवसर पर वरिष्ठ नेता उमाशंकर यादव, ज्ञान सिंह कुशवाहा, रज्जू कुशवाहा, मास्टर लखन लाल यादव, राम सिंह यादव, परमानंद कुशवाहा, केशवानंद कुशवाहा, आरिफ खान, विजय झासिया आदि उपस्थित रहे। 

वार्ड नंबर 17 में माननीय दीपनारायण सिंह यादव जी के मुख्य अतिथि में एक नुक्कड़ जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिपाल सिंह यादव, अबरार अली उपस्थित रहे। सभा  संबोधित करते हुए दीपनारायण सिंह यादव जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को शासन करे 9 माह पूरे हो गए किन्तु जनता को अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ । विकास के नाम पर जनता को धोखा मिला है । अब जनता भाजपा सरकार को नकारने के लिए तैयार है ।

इस अवसर पर संजय सोलंकी,  ऊधम सिंह यादव, संग्राम सिंह यादव, विजय चौरसिया, विजय यादव, नितिन वर्मा, सुरेश यादव, नवीन यादव, आरिफ खान उपस्थित रहे।

वहीं वार्ड नंबर 41 में पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में जनसंपर्क किया गया । इस दौरान चौधरी असलम शेर , विजय यादव , बाबू भाई, श्रीमती राम देवी, रामकिशन रायकवार उपस्थित रहे।

नंदनपुर खाती बाबा में महिला सभा की जिलाध्यक्ष दीपाली रायकवार के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया । इस दौरान कोकसिंह यादव, जाहिद मंसूरी, जगदीश प्रसाद धारु, संग्राम सिंह यादव, अनीता सोनी, सीमा श्रीवास्तव, शबीना सिद्दीकी, ऊषा सविता,  उपस्थित रहे।

वार्ड नंबर 1 हंसारी में जवाहर सिंह भूरे के नेतृत्व मे  महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना द्वारा जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को भय है कहीं वो विफल न हो जाए इसलिए यहां चुनावी सभा और जनसंपर्क के लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को भेजा गया और उनके द्वारा झांसी बुंदेलखंड को लालच दिया गया । यहां की जनता समझदार है उनका झूठ का पुलिंदा अब नहीं चलेगा । जनता के बल पर झांसी का विकास चाहती है और सांप्रदायिक ताकतों को विफल करना चाहती है।  मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और सांप्रदायिक ताकतों को रोकने का प्रयास करूंगा ।

वही पठौरिया से साइकिल रैली का शुभारंभ झंडी दिखाकर माननीय दीपनारायण सिंह यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रतिपाल सिंह यादव, रिंटू यादव, सैयद अली, रिषभ भटनागर, रिषी भटनागर, रोहित राय , आकाश उपस्थित रहें ।

वार्ड नंबर 15 में युवा नेता सिंहवृत सिंह बबुआ यादव द्वारा जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर तारिक अनवर, सभासद प्रत्याशी लखन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

वार्ड नंबर 43 , 53 में एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन व सुदेश पटेल द्वारा जनसंपर्क किया गया । इस अवसर पर हनीफ मंसूरी, राहुल मिश्रा, संदेश हयारण, निक्की यादव, श्री पुष्पेंद्र यादव, राजेन्द्र भारती उपस्थित रहें ।

वार्ड नंबर 56,10,12,15, 28, 29 में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया । इस अवसर पर रायकवार समाज के धीरज रायकवार, चंदन रायकवार, विजय पहारिया, आनंद गुप्ता, विक्रम खटीक, विक्रम यादव, विवेक राय,  मनोज माथुर, अशोक रायकवार, आशीष परिहार, शैलेंद्र परिहार, छोटू परिहार, पंकज रायकवार,  आशीष रायकवार, अभिषेक राय, पप्पे राइन, ममता यादव, पुष्पा शिवहरे, पिंकी रायकवार, सुनीता कुशवाहा, छोटू, प्रमोद अहिरवार, राकेश रायकवार, बलजीत, देवी सिंह, पंकज, भगवान दास, रामप्रसाद, विनोद, बबलू रायकवार, रामकिशन रायकवार, विजय पहारिया, आनंद गुप्ता अरविंद राय उपस्थित रहे ।

गोविंद चौराहे पर समाजवादी पार्टी के सभासद प्रत्याशी वीरेन्द्र खटीक द्वारा एक नुक्कड़ जनसभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि दीपनारायण यादव, श्याम सुंदर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजक चौधरी असलम शेर व वीरेंद्र खटीक रहे । शारदा हिल्स कॉलोनी में राहुल सक्सेना का जनसंपर्क किया गया द्य इस अवसर पर अजय खरे, रंजीत प्रजापति, नवीन शर्मा, रिषभ भटनागर उपस्थित रहे।

neeraj

Jhansidarshan.in