व्यापारियों ने दिया जीत का आशीर्वाद, ( डमडम ) के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब,बृजेंद्र कुमार व्यास
झांसी । बहुजन समाज पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी बृजेंद्र कुमार व्यास ( डमडम महाराज ) के समर्थन में सीपरी बाजार, नंदनपुरा, आवास विकास में जनसंपर्क के दौरान विशाल जनसमूह तथा हजारों समर्थकों के साथ सीपरी बाजार के व्यापारियों का आशीर्वाद लिया । जनसम्पर्क के दौरान समर्थक जोश में नारे लगाते चल रहे थे । इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि डमडम महाराज ही एकमात्र ऐसे प्रत्याशी है जो झांसी का समग्र विकास कर सकते हैं । डम डम महाराज को देखकर लोगों में उत्साह एवं अपने नेता को बीच देख कर खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।
इसके बाद सैकड़ों दुपहिया वाहनों के साथ डमडम महाराज खाती बाबा, नगरा, पुलिया नंबर 9, हसारी, बिजौली, राजगढ़ में हाथ जोड़कर जनता से उनका मत अधिकार मांगा स वाहन रैली का समापन पूर्व लोकसभा प्रत्यासी श्रीमती अनुराधा शर्मा के निवास पर हुआ ।
जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी के बुंदेलखंड कोआर्डिनेटर लालाराम अहिरवार, नौशाद अली, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, पूर्व विधायक कैलाश साहू, जगदीश यादव, जुगल कुशवाहा, रवि मौर्य, अरुण गुप्ता, राजेश बिरथरे, मुन्ना पाली, जिला अध्यक्ष जयपाल अहिरवार, सादिक भाई, उस्मान खान, चंद्रप्रीत भुसारी, अजय गुप्ता, संतोष राज वर्मा, शिवा पथरोल, आरिफ खान, संतोष कुशवाहा, रवि साहू, आशीष साहू, पीयूष पांडे, सोनू सिंह, मुकेश परिहार, रामकुमार सिंह, अखिल राय, पवन दुबे, परमीत सरदार, विकास अली, अमजद खान, जमील कुरैशी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इसके साथ ही डमडम महाराज की पत्नी सरोज व्यास के नेतृत्व में लक्ष्मण गंज, राई के ताजिया, बड़ा गांव गेट बाहर आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया गया । इस दौरान कई समर्थक तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
meeraj