मोंठ/झाँसी – बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतीश बादल ने अपने समर्थकों के साथ मोंठ नगर में जनसंपर्क किया। नगर निकाय चुनाव की का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों में प्रचार की सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं हैं। इसी के चलते मोंठ नगर पंचायत से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतीश बादल भी चुनावी मैदान में है और वह भी समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहें हैं। मोंठ नगर के लोगों से जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह हाथी के निशान पर मुहर लगाने की अपील की। जनसंपर्क में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगर के लोग जनसंपर्क के दौरान भारी हुजूम लेकर चल रहे थे।