मोंठ/झाँसी- पूर्व विधायक ने दिलाई स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन के रिश्तो की याद। कहा राजनीति से बढ़कर रिश्ते होते हैं। नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने एक नुक्कड़ जनसभा में पूर्व स्वर्गीय चेयरमैन की बातों को दोहराया और कहा कि उनके रिश्ते नगर के गरीब मध्य वर्ग के लोगों से थे। नगर की जनता में उनकी लोकप्रियता थी क्योंकि वह लोगों के लिए हमेशा सुख दुख में साथ देते थे। ऐसा ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरूद्ध कुमार यादव उर्फ बड़े राजा से लोगो के लिए हमेशा सुख दुख में साथ खड़े रहने के लिए कहा। और अपने लोगों को किसी की आस ना करना पड़े हमेशा उनका साथ देने के लिए कहा वह चाहे किसी भी दल से हो या किसी भी धर्म से धर्म और दल से बढ़कर मानबता होती है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से साइकिल का बटन दबाकर अनुरूद्ध कुमार बड़े राजा को विजयी बनाने की अपील की। नगर में जनसंपर्क के लिए निकल गए और नगर के कई मोहल्लों में उन्होंने जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान हजारों लोग उनके साथ चल रहेे थे।