मोंठ/झाँसी – नगर पंचायत मोंठ से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनुरुद्ध कुमार यादव उर्फ बड़े राजा के समर्थन में उनकी बहिन रवि प्रभा यादव (बीना दीदी) ने दर्जनों महिलाओं के साथ जनसंपर्क कर भाई के लिये वोट मांगे। उन्होंने कस्बा के मुहल्ला कटरा बाजार, अखाड़ापुरा, मातनपुरा, लालनपुरा आदि अनेक मुहल्लों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कस्बावासियों ने अपने भाई अनुरुद्घ यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की। उनके साथ रंजना यादव,यादव, मनोज गिरि, गंगा देवी, रामकली, राजकुमारी, रामदेवी, सोना देवी, सविता देवी, हरि देवी, विमला देवी, गीता यादव, छाया शीला देवी, गुड्डो रानी, सावित्री देवी, सुट्टाबाई, ममता, राममूर्ति, विनीता एवं अनीता सहित दर्जनों महिलाऐं मौजूद रहे।