• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी आप महिला मोर्चा की महिलाओं और महापौर पद के युवा प्रत्याशी नरेन्द्र झा के नेतृत्व में महानगर के आवास विकास, नगरा क्षेत्र में जनसम्पर्क..

झाँसी आप महिला मोर्चा की महिलाओं और महापौर पद के युवा प्रत्याशी नरेन्द्र झा के नेतृत्व में महानगर के आवास विकास, नगरा क्षेत्र में जनसम्पर्क..

झांसी । आप महिला मोर्चा की महिलाओं ने श्रीमती सुनीता देवी के नेतृत्व में महानगर के आवास विकास, नगरा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी के महापौर पद युवा प्रत्याशी नरेन्द्र -झा को झाड़ू चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है । जिससे महानगर वासियों की बुनियादी समस्याओं की बुनयादी समस्याओं का तत्परता से समाधान हो सके।
जन सम्पर्क अभियान में श्रीमती सुनीता के नेतृत्व में नगरा, आवास विकास काॅलोनी में घर-ंउचयघर जाकर महिलाओं से चुनाव चिन्ह झाड़ू को वोट देने की अपील की । इस दौरान ऊ-ुनवजयाा -हजया, कंचन -हजया, यावन्ती -हजया, ममता देवी अहिरवार, मोनिका -हजया, रजनी पाल, प्रियंका अहिरवार, हिमां-रु39याी -हजया, -रु39याांन्ति पाल, रानी सेन, दीपका भारद्वाज, नेहा -हजया, सीमा वि-रु39यवकर्मा, रीना -हजया, कस्तूरी परिहार, संगीता -हजया, गीता यार्मा, जानकी -हजया, अंजू
-हजया, विद्या -यार्मा, गायत्री -रु39यार्मा, नमिता -हजया, कुसुम -हजया, उर्मिला वर्मा, नि-िरु39या -हजया, जया -रु39यार्मा, उर्मिला कु-रु39यावाहा, दीक्षा -हजया, सुरभि -हजया, भूमिका -हजया, कुसुम

परिहार, लक्ष्मी परिहार, सीमा परिहार, आरती परिहार, पिस्ता परिहार, आ-रु39याा परिहार, संतो-ुनवजया
-रु39यार्मा आदि महिलायें -रु39याामिल रहीं।

वहीं आप प्रत्याशी नरेन्द्र -हजया ने सीपरी बाजार, डी.आर. एम. आदि क्षेत्रों में पार्टीजनों तथा समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर मत व सहयोग देने का मतदाताओं से अनुरोध किया। जिससे महानगर का विकास व बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके।

इस दौरान सुनील लहौरिया, -िरु39याव सम्पत सिंह, सैय्यद सिराज, माजिद, अली अकबर, अली असगर, मो. रहीस, सोनू पटैरया, अकबर, अफसर, जयहिन्द, जमील सहारा, इन्तजार, मौन्टे, अब्दुल -रु39याफीक बारी, समद हासमी, आदिल हासमी, अजहर अली, गुलाब प्रजापति, पप्पू अहिरवार, पिन्टू राजपूत, मनी-ुनवजया पटैरया, मो. फरीद, रूमान, जितेन्द्र परिहार, कौ-रु39याल कि-रु39याोर अहिरवार, रोहित प्रजापति, विक्रम ठाकुर, लालू सिसौदिया, पैसल हुसैन, गुड्डू अकबर, गोपाल कृ-ुनवजयण सिंह, कमले-रु39या सागर, मौनू यादव, परवेज नेहरू, भोले कु-रु39यावाहा, परवेज सिद्दीकी, रमे-रु39या साहू, महे-रु39यासाहू, विनोद साहू, धर्मेन्द्र साहू, हरिओम कु-रु39यावाहा, हीरालाल -िरु39यावहरे, र-रु39याीद बाबा, नौ-रु39याद, नसीर, धर्मेन्द्र, राजू, नरेन्द्र राय, -रु39याकील, अनी-ुनवजया, रामकि-रु39यान, राजाराम, राके-रु39या, राजेन्द्र, राहुल, सलमान, जगदी-रु39या, परदे-रु39याी, ज्ञान सिंह राजपूत (एड.), नरे-रु39या त्रिवेदी, योगे-रु39या जैन, सचिव गुर्जर, लखन कु-रु39यावाहा, रिन्कू गुर्जर, अभि-ुनवजयोक -हजया, नितिन -रु39यार्मा, वाॅबी -रु39यार्मा, स्वतंत्र सिंह राजपूत,हरेन्द्र राजपूत, मुके-रु39या -रु39यार्मा, योगे-रु39या राय, आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in