29 नबंवर को जनता देगी झूठे नेताओं को जबाव-डमडम महाराज
झांसी | बहुजन समाज पार्टी के महापौर पद के लिए प्रत्याशी बृजेंद्र कुमार
व्यास डमडम महाराज ने आज वार्ड नंबर 19 ,42 ,45 ,33 ,27 ,ओम शांति नगर सहित
विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान बृजेंद्र कुमार व्यास
डमडम महाराज ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कुछ
नेता सक्रिय होकर जनता को नए-नए झूठे वादे कर गुमराह करते हैं लेकिन जनता अब
उनके चंगुल में आने वाली नहीं है जनता को इन नेताओं ने बहुत लूटा है लेकिन
जनता अब जाग चुकी है और इसका जवाब आने वाली 29 नवंबर को होने वाले मतदान में
देगी उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरा उद्देश्य आपके
चेहरे पर हमेशा मुस्कान देखना है जनसंपर्क के दौरान पार्षद प्रत्याशी सुशीला
रायकवार, अशफाक अहमद, अजय शिवहरे, ताराचंद्र अहिरवार, रेखा कुशवाहा, बालकिशन
कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, आनंद साहू, संजय बाजपेई, संतोष कुशवाहा, शैलेंद्र
तिवारी, कप्तान कुशवाहा, जगदीश प्रजापति, प्रकाश सेठ, पीएम चौधरी, शिवप्रसाद
अचानक, रमेश कुशवाहा, भूरे भाई, मनोज कुशवाहा, रंजू पाठक, अतर सिंह, शकुंतला
प्रजापति, पूनम कुशवाहा, राधा कुशवाहा, काजल कुशवाहा, नीतू कुशवाहा, पूजा
कुशवाहा, मेवा कुशवाहा
29 नबंवर को जनता देगी झूठे नेताओं को जबाव-डमडम महाराज
