• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चंद्रपाल सिंह यादव के साथ किया सपाईयों ने जनसंपर्क

चंद्रपाल सिंह यादव के साथ किया सपाईयों ने जनसंपर्क

झांसी। समाजवादी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने राज्यसभा सासंद डा0 चंद्रपाल सिंह यादव के साथ बंगला, बडागांव गेट बाहर, डडियापुरा, में जनसंपर्क किया। वार्ड 50 के प्रत्याशी ब्रजकिशोर कुशवाहा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान अर्जुन सिंह, रॉकी महाराज, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह दाउू, शंकर कुशवाहा, मनोज यादव, जाहिर मूंसरी, पवन यादव, आरिफ खान, शशांक यादव, प्रहलाद , आनंद, रिषभ, सैयद अली, जगदीश, अयान अली, आयूश, रोहित राय, आकाश, प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे। इस दौरान राहुल सक्सेना ने लक्ष्मी ताल की जलकुंभी की सफाई की । उन्होंने कहा है कि लोग अभी तक सफाई के नाम पर राजनीति करते आ रहे है। उन्होंने कहा है कि अगर लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह सफाई ताल की कराएंगे। ताकि पर्यटन स्थल सुंदर बन सके। पूर्व एमएलसी श्यामसंुदर सिंह ने पूर्व मंत्री अजय सूद के नेतृत्व में वार्ड 44 के प्रत्याशी प्रतीक झां के क्षेत्र में जनसंपर्क किया और लोगों से बोट करने की अपील की । वार्ड 41 रामदेवी रायकवार के नेतृत्व में आवास विकास कालोनी में छत्रपाल ंिसंह यादव के मुख्य अतिथि में अस्फान सिददीकी, पंजाव सिंह, अबरार अली नवीन यादव, धर्मेद्र उपस्थित रहे। वार्ड 9 और 22 में सिंह वृत्त सिंह बबुआ ने जनसंपर्क किया।

 

Jhansidarshan.in

You missed