झांसी | पिछले 5 अक्टूबर 2016 को झांसी कचहरी परिसर से लॉकअप की जाली काट कर फरार अपराधी को आज झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
एसएसपी जे के शुक्ला ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी | इसी बीच मुखबिर द्वारा बड़ागांव थाना क्षेत्र के डायमंड फैक्ट्री चौराहा के पास एक शातिर अपराधी के मौजूद होने की सूचना मिली | सूचना पर बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण यादव, स्वाट प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी, नवाबाद थाना प्रभारी दीपक मिश्रा हमराह पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचते हुए मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त रिंकू उर्फ रामप्रसाद रायकवार को गिरफ्तार कर लिया |रिंकू के पास से 315 बोर का जिंदा कारतूस सहित एक तमंचा बरामद हुआ है | एसएसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्त के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था | पकड़े गए युवक के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू