• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मलिन बस्तियों का इतना विकास कराया जाएगा कि ये बस्तियां मलिन नहीं रहेंगी- रामतीर्थ सिंघल

झाँसी। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि महानगर की मलिन बस्तियों का इतना विकास नहीं हो सका, जितना कि होना चाहिये था। केन्द्र और प्रदेश में विपक्षी दलों की सरकारें होने के कारण झांसी महानगर की विकास योजनाएं दिल्ली और लखनऊ में अटकी रहती थीं। अब केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है और उत्तर प्रदेश में भी। नगर निगम में महापौर और सभासद भी भाजपा के होंगे तो विकास की कोई फाइल अटकेगी नहीं। मलिन बस्तियों का इतना विकास कराया जाएगा कि ये बस्तियां मलिन नहीं रहेंगी। यह बात महापौर प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने वार्ड नंबर 28 हीरापुरा में सभासद प्रत्याशी मीरा कोटिया, वार्ड नंबर 29 नैनागढ़ द्वितीय में भरत सेन, वार्ड नंबर 33 बाहर ओरछा गेट में प्रियंका साहू एवं वार्ड नंबर 45 छनियापुरा में कनक शिवहरे के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री देवेंद्र सिंह, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल, संतोष गुप्ता, डॉ. धन्नूलाल गौतम, जसवंत सिंह सोलंकी, मोहन सिंह यादव, नरेंद्र गुप्ता दद्दू, जगदीश साहू, बृजबिहारी सोनी, मुकेश मिश्रा, नंदकिशोर भिलवारे, राजकांतेश वर्मा, संजीव तिवारी, गिरिजा तिवारी, काशीराम कुशवाहा, राजेश पाल, मनु सिंह, यज्ञेश, विवेक, सुधीर सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।
महापौर प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव ने वार्ड नंबर 24
सिमराहा में सभासद प्रत्याशी कल्लोदेवी एवं वार्ड नंबर 38 अलीगोल में सभासद प्रत्याशी अविनाश
यादव, सुबोध गुबरेले ने वार्ड नंबर 59 डरू भोडेंला में सभासद प्रत्याशी निर्दोष अग्रवाल व 35 नंदनपुरा द्वितीय में सभासद प्रत्याशी सरला सैनी, निर्वतमान महापौर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 45 छनियापुरा में सभासद प्रत्याशी कनक शिवहरे, वार्ड नंबर 5 ईसाई टोला में सभासद प्रत्याशी हेमेंद्र ठाकुर के साथ, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 20 गुदरी में सभासद प्रत्याशी जुगल किशोर शिवहरे, वार्ड नंबर 50 डड़ियापुरा में सभासद प्रत्याशी किशोरी प्रसाद रायकवार के साथ, जगदीश प्रसाद साहू ने वार्ड नंबर 28 हीरापुरा में सभासद प्रत्याशी मीरा कोटिया, वार्ड नंबर 30 अलीगोल में सभासद प्रत्याशी मालती कुशवाहा, संजीव श्रृंगऋषि ने वार्ड नंबर 51 सिविल लाइन दक्षिण प्रथम में सभासद प्रत्याशी विशाल ठाकुर, वार्ड नंबर 55 सिविल लाइन दक्षिणी में सभासद प्रत्याशी सुनील नैनवानी के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के शैलेंद्र प्रताप सिंह, अंकुर दीक्षित, विनीत खटीक, शशांक गुरनानी, दिगंत चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा, शुभम बनर्जी, गौरव गोस्वामी, नितिन वाजपेयी, अंशुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुमित सिंह, मन्नी सरदार, केके दुबे, मोंटी सेंगर, शिवा झा, प्रणय अग्रवाल, रवि पाल, चुन्ना रायकवार, मोहित शर्मा, सिद्धेश दुबे, उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 20 गुदरी में सभासद प्रत्याशी जुगल किशोर शिवहरे, वार्ड नंबर 50 डड़ियापुरा में सभासद प्रत्याशी किशोरी प्रसाद रायकवार के साथ, जगदीश प्रसाद साहू ने वार्ड नंबर 28 हीरापुरा में सभासद प्रत्याशी मीरा कोटिया, वार्ड नंबर 30 अलीगोल में सभासद प्रत्याशी मालती कुशवाहा, संजीव श्रृंगऋषि ने वार्ड नंबर 51 सिविल लाइन दक्षिण प्रथम में सभासद प्रत्याशी विशाल ठाकुर, वार्ड नंबर 55 सिविल लाइन दक्षिणी में सभासद प्रत्याशी सुनील नैनवानी के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के शैलेंद्र प्रताप सिंह, अंकुर दीक्षित, विनीत खटीक, शशांक गुरनानी, दिगंत चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा, शुभम बनर्जी, गौरव गोस्वामी, नितिन वाजपेयी, अंशुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुमित सिंह, मन्नी सरदार, केके दुबे, मोंटी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed