• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जुमलेबाजों की सरकार से सचेत रहने की जरूरत-राहुल सक्सेना

जुमलेबाजों की सरकार से सचेत रहने की जरूरत-राहुल सक्सेना

झांसी। समाजवादी पार्टी के महापौर अधिकृत प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने आज सीपी मिशन कम्पाऊण्ड में पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर यादव,वरिष्ठ सपा नेता अस्फान सिद्दीकी के संयुक्त नेतृत्व में जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्रीय जनता से चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद लिया । जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव(वीरू) ने वार्ड नं.07 पुलिया नं.09 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती किरण यादव के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए क्षेत्र का भृमण कर नुक्कड़ सभा के माध्यम से क्षेत्र में व्याप्त गंभीर समस्याओं से जागरुक कराते हुए कहा कि समाजवादी शासनकाल द्वारा झांसी के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई गई । उन्होंने विस्वास दिलाते हुए कहा की अगर आप झांसी से समाजवादी पार्टी का मेयर तथा क्षेत्र से पार्षद को जिम्मेदारी दे तो आपके क्षेत्र सहित पूरे झांसी महानगर में सभी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा ।वार्ड नं.11 में पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने किया  असलम शेर की संयुक्त उपस्थिति रहे।   वहीं वार्ड नं.04 में चौ.असलम शेर तथा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना तथा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती श्रीमती लता पचोरिया के समर्थन में जनसम्पर्क किया गया। वार्ड नं.02 में महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने पार्षद प्रत्याशी रिंकी वर्मा के साथ जनसम्पर्क करते हुए वोट मांगे । इस दौरान राहुल सक्सेना ने जनता से जुमलेबाज योगी सरकार से सचेत रहने को कहा उन्होंने कहा कि लोभ लुभावने वादों से जनता को भ्रमित कर वोट हथिया कर सत्ता पर काबिज हुए लेकिन अपने वादे पर खरे नहीं उतरे ।वार्ड नंबर 11 ग्वालटोली में जवाहर भूरे के नेतृत्व में वरिष्ठ युवा नेता सिंहवृत सिह यादव  बबुआ के मुख्य आतिथ्य में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ने महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना तथा पार्षद प्रत्याशी मीना श्रीवास को जिताने की अपील की वार्ड नंबर 25 में पार्षद प्रत्याशी अजहर बेग द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जनसभा के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत देख रहे उन्होंने अखिलेश सरकार के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए वोट करने की अपील की वार्ड नंबर 42 मे वरिष्ठ सपा नेता हरभजन साहू तथा चौ असलम शेर के संयुक्त नेतृत्व में  महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना तथा पार्षद प्रत्याशी प्रदीप साहू के समर्थन में वोट मांगते हुए जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर राजेश यादव अमित यादव तरूण सेन विजय पहारिया यशेन्द्र राजपूत मदन मोहन श्रीवास्तव मंगल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।वार्ड नं.48 में पार्षद प्रत्याशी हाशिम खान द्वारा जनसभा का आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ सपा नेता अस्फान सिद्दीकी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया । सभा को संबोधित करते हुए डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि अब जनता को अखिलेश सरकार का कार्य याद आ रहा है । उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराते हुए महापौर की जिम्मेदारी राहुल सक्सेना को तथा पार्षद की जिम्मेदारी हासिम अली को देने को कहा ।

इस अवसर पर प्रतिपाल सिंह यादव(दाऊ), शकील खान पप्पे राईन हनीफ मंसूरी अतीक मंसूरी हैप्पी चावला, चरण सिंह यादव प्रशांत बरगढ़ अबरार अली विजय यादव सनी यादव चंद्रशेखर यादव प्रिंस भंसाली सीताराम यादव पंकज यादव,  पवन झा विजय झाँसीया, दीपाली रायकवार, दीपक श्रीवास्तव, अनीता सोनी आरिफ खान नवीन यादव शबीना सिद्दीकी फारुक शेख शकील खान जगदीश प्रसाद अल्ताफ रिजवी विक्रम खटीक चंदन खटीक अयान अली हाशमी संतोष चक्रवर्ती कोक सिंह यादव तारिक अनवर रमेश चौधरी भरत यादव विनोद श्रीवास्तव संजय मेहरा वालिया संतोष ग्वाला प्रभात कुमार मेजर यादव राजेश यादव अमित यादव तरुण सेन विजय पहाड़िया यशेंद्र राजपूत मदन मोहन श्रीवास्तव मंगल श्रीवास्तव केशवानंद कुशवाहा संग्राम सिंह यादव अतीक मंसूरी जावेद अली नीलू बुंदेला सैयद अली ऋषभ भटनागर ऋषि भटनागर रोहित राय हर्ष सोलंकी,अमर झा, विक्रम खटीक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आरिफ खान ने किया तथा आभार  पप्पे राईन ने किया।

Jhansidarshan.in