महिलाओं की सुरक्षा होगी सर्वोपरि- रामतीर्थ सिंघल
झाँसी । भाजपा ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और उनकी सुरक्षा को गंभीरता से लिया है । हमारा फोकस भी महिलाओें की सुरक्षा करना है । यह वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी है और उनके हम ऋणी हैं। इस कर्ज को कभी उतारा नहीं जा सकता, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके प्रति एक सम्मान देने का काम किया जा सकता है। नगर निगम महापौर पद पर आने के बाद सबसे पहले पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। खासकर उन स्थानों पर जहां महिलाएं ज्यादा संख्या में आती हैं। यह बात भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने जनसंपर्क के दौरान कही ।
महापौर प्रत्याशी ने नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर तथा प्रदेश मंत्री देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में वार्ड नंबर 30 अलीगोल प्रथम में सभासद प्रत्याशी मालती कुशवाहा, वार्ड नंबर 38 अलीगोल द्वितीय में अविनाश यादव तथा वार्ड नंबर 31 लहरगिर्द द्वितीय में राजकुमारी के साथ जनसंपर्क किया ।
सदर विधायक रवि शर्मा

ने महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के समर्थन में वार्ड नंबर 7 कछियाना, पुलिया नंबर 9 में सभासद प्रत्याशी दुर्गादेवी कुशवाहा, वार्ड नंबर 25 बगीचा पुलिया नंबर 9 में रवि शर्मा एवं वार्ड नं. 55 सिविल लाइन दक्षिण में सुनील नैनवानी के साथ जनसंपर्क किया। खेल सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने मीडिया टीम को लेकर वार्ड नंबर 56 में सभासद प्रत्याशी शशांक त्रिपाठी के साथ, किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री मोहन सिंह यादव ने वार्ड नंबर 32 पिछोर में मुन्नी देवी सेंगर, वार्ड नंबर छह हीरापुरा में प्रदीप कप्तान, चुनाव समन्वयक सुबोध गुबरेले ने वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज द्वितीय में सचिन मिश्रा एवं वार्ड नंबर 40 आजादगंज में राजेश साहू, निर्वतमान महापौर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 41 नंदनपुरा तृतीय में विद्याप्रकाश दुबे, वार्ड नंबर 20 गुदरी में जुगल किशोर शिवहरे, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 9 हंसारी द्वितीय में कुबेर गौतम एवं वार्ड नंबर 1 हंसारी प्रथम में सरोज खटीक, वार्ड नंबर 53 बाहर खंडेराव गेट में लखन कुशवाहा, जगदीश प्रसाद साहू ने वार्ड नंबर 15 गढ़ियागांव में कपिल बिरसानिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने वार्ड नंबर 55 सिविल लाइन दक्षिण में सुनील नैनवानी एवं वार्ड नंबर 47 तलैया में नीरज गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री संजीव श्रृंगऋषि ने वार्ड नंबर 27 डढियापुरा द्वितीय में प्रमोद कुशवाहा एवं वार्ड नंबर 39 बाहर दतिया गेट में रजनी कुशवाहा के साथ जनसंपर्क किया ।
neeraj sahu ……