बुंदेली तड़का कला संगठन कर रहा है समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का काम:रि.मो.इरशाद मंसूरी ने उठाया
झांसी lविश्व पटल पर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने कार्य द्वारा जगत में नाम रोशन किया है l उन्हीं के आदर्शों को पूंजी मानते हुए झांसी की संस्थाएं भी समय समय पर कार्य करती रहती हैं और इसी क्रम में आज रानी लक्ष्मी पार्क में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,बुन्देलीकला तड़का के निदेशक अरविन्द कुमार “राज” ने बताया हमारे संगठन का उद्देश्य है कि समाज मे फैली बुराइयों को यूटूब चैनल के माध्यम से दूर किया जाय साथ ही साथ झांसी जनपद के साथ-साथ बुंदेलखंड में चल रही निरंतर समस्याओं को भी एवं उनके समाधान को लेकर और ुंदेलखंड एक आदर्श बुंदेलखंड बने यही सोच के साथ हम आगे बड़े,यही हमारा उद्देश्य है l कार्यक्रम में मुख़्य रूप से बी.के.पांडे, राजेश श्रीवास्तव,सुमित कुमार,अविलाश कुमार, वाशिम खान,राजा बाबू,प्रमोद साहू,अजय कुमार,रामस्वरूप यादव, अजय कुमार, अरुण कुमार,रतन लाल मुकेश रायकबार ,दिनेश जैन, अभय श्रीवास्तव,आदि लोग उपस्थित रहे ।