मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना का धूमधाम से नामांकन समाजवादी पार्टी 7 को:सपा कार्यकर्ताओं में जोश
समाजवादी पार्टी द्वारा महापौर पद हेतु नामांकन आज पूर्वाहन 11:30 बजे
झाँसी । समाजवादी पार्टी, झाँसी नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी राहुल सक्सेना का नामांकन आज दाखिल किया जाएगा ! नामांकन जुलूस केंद्रीय कार्यालय से कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेगा!
समाजवादी पार्टी के सम्मानीय नेतागणो के साथ एवं राज्यसभा सांसद डाॅ0 चन्द्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में दिनांक 7 नवंबर दिन मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे स्थान प्रधान चुनाव कार्यालय, कचहरी चौराहा , झांसी से नामांकन स्थल बीकेेडी तक जुलूस निकाला जाएगा ! इस पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव , पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, पुर्व विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश आर्य पप्पू सेठ , पूर्व मंत्री अजय सूद, महानगर अध्यक्ष जनाब मिर्जा करामत बेग , पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल , पूर्व महानगर अध्यक्ष जनाब चौधरी असलम शेर , वरिष्ठ नेता हरभजन साहू , महिला सभा की जिलाध्यक्ष दीपाली रायकवार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय झांसीया, रॉकी महाराज, जगमोहन सेमरी,जेपीे साहू, आरिफ खान, आमिर खान, प्रतीक झा, जनाब अस्फान सिद्दीकी उपस्थित रहेगे । उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं जिला/महानगर पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य एवं पार्टी के वार्ड प्रत्याशी समर्थकों के साथ अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाएं पवन झा सारथी जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, झासी ने जानकारी दी ।
neeraj sahu