झाँसी | कोतवाली थाना क्षेत्र के मिनर्वा चौकी के सामने आज दिल दहला देने वाली घटना से आम लोगों के दिल सहम गए | नो एंट्री एरिया में घुसे ट्रक ने आज दोपहर करीब 70 वर्षीय वृद्धा को अपनी चपेट में लिये जिससे वृद्धा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी |

मिनर्वा चौकी के पास नो एंट्री एरिया लगता है लेकिन चौकी पुलिस की सांठगांठ तथा व्यापारियों का मांग पर भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहता है | जिससे किसी भी समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है और आज वृद्धा की हुई दर्दनाक मौत ने इसे सच साबित कर दिया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वृद्धा के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई | आस पास के व्यापारी उसे घर घर जाकर मांगने वाली बता रहे है | वृद्धा के पास से पुलिस को पैसों की चिल्लर मिली है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया | अब देखना यह है की नगर के बीचों बीच इस भयानक हादसे से कोतवाली पुलिस सबक सीखेगी या फिर सांठगांठ के चलते नो एंट्री एरिया में भारी भरकम ट्रक दौड़ते हुए दिखाई देंगे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू