• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोंठ,समथर,चिरगाॅव से किसने कितने खरीदे फार्म, समथर से सिरौठिया ने भारी समर्थकों के साथ भरा निर्दलीय पर्चा : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाॅसी – नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में आज तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 23 आवेदन व सदस्य पद के लिए 89 आवेदनों की बिक्री हुई है, जिसमें समथर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 9 आवेदन व सदस्य पद के लिए 65 आवेदन की बिक्री हुई है, चिरगांव नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 6 व सदस्य पद के लिए 19 आवेदनों की बिक्री हुई है, वही मोंठ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 8 आवेदन व सदस्य पद के लिए 15 आवेदनों की बिक्री हुई है। वहीं मोंठ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन जमा किये गये। वही समथर नगर पालिका से मुकेेेश कुमार ने व गिरजा प्रसाद सिरौठिया ने हजारो समर्थकों के साथ  आकर निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा किया। साथ आए समर्थकों को तहसील परिसर से बाहर ही रोक दिया गया। 
 
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

neeraj sahu

Jhansidarshan.in