मोंठ/झाँसी – कस्बा मोंंठ के बस स्टैंड पर बाइक पर बैठी महिला उछलकर गिर गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इकबाल अहमद निवासी कोंच हाल निवासी शिवाजी नगर अपनी पत्नी मदीना के साथ बाइक से झांसी जा रहे थे। जैसे ही वह मोंठ बस स्टैंड पर पहुँचे तभी उसकी बाइक से उसकी पत्नी मदीना बाइक से उछलकर गिर गई। जिससे उनके सिर में चोट आ गई। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया। हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल लेकर कर दिया गया।
