• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खनन माफिया व प्रशासन की मिलीभगत से, खनन चर्म सीमापर :रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाॅसी – झाॅसी जनपद के ग्रामीण ऐरिया में वर्तमान समय अवैध खनन माफिया पुलिस की मिली भगत से दिन-रात अवैध खनन कराकर लाखों रूपयों का रोजाना वारेनारे करने में लगे हुए है। ग्रामीणों का आरोप है,कि थाना शाहजहाँपुर पुलिस से कई बार फोन से शिकायत की गयी। लेकिन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नही हुई, इससे उनके हौसले बुलन्द है। ग्रामीणों का कहना है कि तालौड़ से दिन रात खनन माफिया जो अपने आपको विधायक का करीवी व भाजपा नेता बताता है अवैध रूप से खनन करा रहा है। इस अवैध खनन के कारोबार में पुलिस संगठित होकर खनन करा रहीं हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ कोई घाट वैध नहीं है। अवैध रूप से खनन हो रहा है। जब इस सम्बन्ध में खनिज अधिकारी मुकेश मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि तालौड़ में कोई घाट नहीं है। आपकों बता दे कि थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र के ग्राम तालौड़ में पहूॅज नदी का सीना चीरकर खनन किया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही लोगों को उम्मीद थी कि सरकार द्वारा कि गए। वादे सच होंगे और अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगेगी। लेकिन ऐसा नहीं है सरकार बनते खनन कम होने की बजाए और बढ़ गया है। आपको बता दें कि थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र के ग्राम तालौड़ है। जहाँ से कुछ दूरी पर पड़ता है मप्र का भाण्डेर जहाँ से पहूज नदी निकली हुई है। उसी नदी से निकला है एक नाला जिससे खनन माफिया पुलिस प्रशासन की मिली भगत से खुलेआम खनन कर रहें हैं और अपने आप को विधायक का करीबी बताते है, जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने की बजाए खनन माफियाओं से संगठित होकर खनन करा रहीं हैं।

 रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

 

 

 

 

Jhansidarshan.in

You missed