• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिला प्रशासन गहरी नींद में, खनन बदस्तूर जारी, कानून व्यवस्था पर भारी खनन माफिया, अधिकारियों के पास रटा रटाया जवाब : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – झाँसी जिले में बालू (रेत) के अवैध खनन में संलिप्त माफिया ‘तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात’ की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं. एनजीटी, उच्च न्यायालय और राज्य सरकार की कड़ी हिदायत के बाद भी अंधेरी रात का फायदा उठाकर रेत माफिया नदियों का सीना मशीनों से चीर रहे हैं। और जिलाधिकारी सिर्फ रटा-रटाया शब्द ‘कार्रवाई की जाएगी’ का जवाब देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के झाँसी जिले में अवैध तरीके से रेत का खनन बदस्तूर जारी है, जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी दिन में कुछ छोटी मोटी कार्यवाही अपने नम्बर बढाने में लगे हैं, दिन में अधिकारी पट्टाधारकों की बालू खदानों में छापेमारी कर जेसीबी और पोकलैंड मशीन से खनन न किए जाने की हिदायत दे रहे हैं, मगर यहां के बालू माफिया वही कर रहे हैं, जो उन्हें भा रहा है.। पुलिस मुठभेड़ की तर्ज ‘अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे’ का तजुर्बा जिला प्रशासन भी अपनी नाकामी छिपाने के लिए अख्तियार कर रहा है. जिले के खनिज अधिकारी भी के बालू घाटों में रात में जेसीबी और पोकलैंड मशीन से बालू खनन किए जाने के बावत पूछा गया तो उनका कहना था कि ‘अंधेरे का लाभ उठा कर बालू माफिया मशीनों से अवैध खनन कर रहे हैं.’ हालांकि, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और उच्च न्यायालय के अलावा राज्य सरकार ने भी मशीनों से बालू खनन न किए जाने की कड़ी हिदायत दे रखी है, पर इसका असर खनन माफियाओं पर नहीं हो रहा है।
वैध खदानों के अलावा यहाँ अवैध खदानों से खनन हो रहाॅ है।———
वैध खदानों के अलावा भी यहां पुलिस और तहसील स्तर से लेेेके जिला स्तर तक के अधिकारियों की मिली भगत से शाम ढलते ही जिले की सभी जगहों पर खनन जारी है। मोंठ तहसील में खुलेआम वेेेतवा व पहूूूज नदी से खुलेआम खनन किया जा रहा है नदियों से ट्रैक्टरों से पूरी रात अवैध तरीके से बालू ढोई जा रही है, इन माफियाओं की सुरक्षा में क्षेत्रीय अधिकारी ‘डॉयल-100’ को लगा रखे हैं, ताकि रात में कोई अनहोनी न हो और अगर कोई इसकी शिकायत करता हैै अधिकारियों से फिर वहीं रटा रटाया जवाव दिया जाता है।  
कि जाॅचकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई शिकायत कर्ता पुलिस से शिकायत करता है। तो कह दिया जाता है, ऐ खनिज विभाग का कार्य है। वहराल पुलिस, खनिज, पुलिस की सांठगांठ से माफिया रात भर वेतवा, पहूज नदी से मशीनों के माध्यम से बालू निकाल कर ढेर लगा रहे हैं, कोई भी अधिकारी छापेमारी नहीं कर रहा।
 
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
 
 neeraj sahu 8052202032…..
Jhansidarshan.in

You missed