मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम अमरौख में एक 22 बर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने उसकी सूचना तुरंत सम्बन्धित थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश की। घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है कि आज सुबह 08:00 बजे के आसपास ग्रामीणों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। जिसमें शव की शिनाख्त प्रकाश वर्मा ने अपने पुत्र सोनू के रूप में की उसने बताया कि उसका पुत्र का दिमागी संतुलन खराब था और कल रात्रि से वह गायब था आज सुबह सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुँचा और उसकी शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में पनारी निवासी सोनू के रूप में की।