• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बीकेडी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा मेयर का नामांकन,जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखीं व्यवस्थाएं:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के मेयर,क्षेत्रीय पार्षद,नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन स्थल बीकेडी कॉलेज का निरिक्षण किया | जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए बुन्देलखंड महाविद्यालय के प्रांगण को स्वच्छ एवं सुंदर रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करना सहज होता है। उन्होंने मैदान की साफ-सफाई प्राथमिकता से कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वर्ण जयंती सभागार का निरीक्षण किया, जहां महापौर नगर निगम हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। सभागार में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को अभी से सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया जहां वार्डों के पार्षद अपना नामांकन पत्र दाखिल कर करेंगे। लगभग 15 कक्षों को चिन्हित किया गया जहां प्रत्येक कक्ष में 4 वार्डों के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सभी कक्ष में रोशनी की व्यवस्था तथा बेरीकेटिंग से सुरक्षित करने के भी निर्देश उन्होंने मौके पर दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने नगर पालिका परिषद बरूआसागर के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नामांकन दाखिल करने के स्थान पर जीईओजी-4 तथा कक्ष जहां सदस्यों को नामांकन दाखिल करना है उसका निरीक्षण किया। उन्होंने बेरीकेटिंग के माध्यम से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर पंचायत बड़ागांव के अध्यक्ष पद एवं 10 सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ईडीयू-4 तथा ईडीयू-5 का निरीक्षण किया। नामांकन की सभी तैयारियां अभी से पूर्ण करने का सुझाव दिया ताकि नामांकन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हो सके।
इस मौके पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हरीशंकर, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी अनुनय झां, वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक दीपक सक्सेना, डीआईओएस डा.एन.के. पांडेय, बीएसए हरिवंश कुमार, अखिल पांडेय, रोहन सिंह, बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in