• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

60 आरओ तथा 120 एआरओ को दी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नगर निकाय चुनावों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर को कसना शुरू कर दिया है |
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आज दीनदयाल सभागार में आयोजित आरओ/एआरओ,प्रभारी/सहप्रभारी के निर्वाचन सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए कहा | उन्होंने कहा कि निर्वाचन रुपी महायज में आरओ तथा एआरओ कि महती भूमिका होती है | समस्त आरओ/एआरओ को आज लेन्डबुक प्रदान कि गयी और जिलाधिकारी ने लैंडबुक को आज से ही अध्ययन करने को कहा और 60 आरओ तथा 120 एआरओ को दी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी |
एसएसपी जे के शुक्ला ने कहा कि हर हाल में भयमुक्त,स्वतंत्र और निर्भीक वातावरण में चुनाव को सम्पन्न कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है | उन्होंने बताया कि चुनावी वातावरण बनाने के लिए शातिर बदमाश,हिस्ट्रीशीटर,गुंडाएक्ट जैसी कार्यवाहियों में तेजी लायी जा रही है |
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नामांकन पत्रों कि बिक्री,प्राप्ति सहित चुनाव से सम्बन्धित कम्प्यूटर प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी |
इस दौरान सीडीओ ए दिनेश कुमार,एडीएम विजय बहादुर सिंह,एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण सहित समस्त नियुक्त प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in