• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना शाहजहांपुर में डायल 100 गाड़ी 0391 एक महीने से पड़ी खराब : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा डायल 100 पुलिस की सुविधा चलाई थी। लेकिन सरकार सुविधा तो चला देती है। लेकिन सरकार योजना चलाने के बाद गहरी नींद में सो जाती है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा डायल 100 जनता की सुविधाओं के लिए योजना चलाई थी। लेकिन झाँसी जनपद के थाना शाहजहाँपुर में डायल 100 गाड़ी 0391 लगभग एक माह से खराब पड़ी है। लेकिन इसकी ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है। न ही संबनाधित अधिकारी ध्यान दे रहा है।

 
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in