मोंठ/झाँसी – बुंदेलखंड के झांसी जनपद में खनन माफिया बेखौफ होकर खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभी एरच थानाध्यक्ष बीएल यादव जो कि अभी एक हफ्ते पहले ही नया चार्ज थाने का संभाला है। बीती रात्रि वह गस्त कर रहे थे तभी उन्हे बालू से भरे ट्रक आते दिखे जिसपर उन्होंने ट्रक चालकों से प्रपत्र माॅगे लेकिन वह नही दिखा सक। पुलिस को देखकर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गए। एरच पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं के चेहरे मुरझा गए हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से पूरे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आज फिर 12 ट्रकों पर कार्यवाही की है। इन ट्रकों पर ऐसी जानकारी पुलिस को मिली है कि बिना एम एम 11 और बिना किसी खनन प्रपत्र के यह ट्रक चालक और खनन माफिया खनन करने में जुटे थे। तो वही शमशेरपुरा घाट और डिकोली घाट का खनन लगभग पूर्ण हो जाने के बाद भी खनन माफिया यहां पर खनन कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस ने 12 ट्रकों पर कार्यवाही की है। जिनसे कोई भी प्रपत्र और mm 11 नहीं प्राप्त हुई है। अवैध तरीके से 12 ट्रकों पर कार्यवाही हो जाने से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एरच थानाध्यक्ष बीएल यादव को मिली सूचना के अनुसार शमशेरपुरा घाट , डिकोली घाट से अवैध खनन किया जा रहा था। जिसपर पुलिस ने गश्त के दौरान 12 ट्रकों पर खनन एक्ट के तहत कार्यवाही की है।