25 Oct यह महिलाएं क्यों आक्रोशित होकर सदर विधायक से है नाराज इलाईट चौराहे पर जाम लगाने की
झांसी / नगर निगम के चुनाव आते ही प्रत्याशियों में अपनी जीत को लेकर आपाधापी मची हुई है l लेकिन कहीं ना कहीं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव जी का जंजाल बन गया है जितने पद नहीं है उससे ज्यादा प्रत्याशी खड़े हुए हैं l ऐसा ही एक मामला बाहर खंडेराव गेट तहसील वार्ड नंबर 53 का है l यहां से सभासद के चुनाव की तैयारी कर रही ममता दीक्षित ने आज जीवन शाह पर सदर विधायक रवि शर्मा के समाधान कार्यालय पर जाकर हंगामा खड़ा किया लगभग आधा सैकड़ा महिला कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमती दीक्षित ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी में 30 वर्ष से सक्रिय कार्यकर्ता हैं और इस बार नगर निगम में अपने वार्ड नंबर 53 से विधायक रवि शर्मा के कहने पर काफी दिनों से तैयारी कर रही हैं l जिस पर उनका पैसा भी काफी खर्च हो चुका है अब विधायक जी ने टिकट देने से मना कर दिया है जिस पर आक्रोशित होकर हम सभी यहां पर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं l बाद में महिलाओं ने कहा यदि पार्टी हमारे प्रत्याशी को टिकट नहीं देती है तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे l इसके बाद सभी महिलाएं एकत्रित होकर इलाइट चौराहे पर जाम लगाने लगी l जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया पुलिस ने समझा बुझाकर महिलाओं को वापस भेज दिया l वैसे नगर निकाय चुनाव में सामान्य सीट होने पर सभी राजनीतिक पार्टियां बड़ी असमंजस की स्थिति में आ गई हैं l पार्टी के पास दर्जनों आवेदन आ रहे हैं और वरिष्ठ नेता जिन्होंने पहले आश्वासन दे रखा था अपने प्रतिभागियों को वह बचते हुए नजर आ रहे हैं l इसे उनकी मजबूरी भी समझा जाए l