• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! दुखद घटना ! कमजोर दिलवाले न देखे ! मां ने तीन बच्चों सहित अपने आपको किया आग के हवाले, मोहल्ले में मचा कोहराम,:पूरी खबर:रि.-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में महिला समेत तीन बच्चों ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना  की सूचना मोहल्लेवासियों ने संबंधित थाने की पुलिस को दी। , घटना के संबंध बताया जा रहा है कि ग्राम बम्हरौली में दूध डेरी के निकट एक दलू कुशवाहा का परिवार रहता है, रोज की भांति वह आज भी उरई मजदूरी करने गया था उसके बाद घर पर उसकी पत्नी सुनीता 28 वर्ष उसकी पुत्री रौनक 2 वर्ष नैंसी 8 वर्ष वह 5 वर्षीय गुल्लू घर पर था उसकी पत्नी ने अंदर से दरवाजा लगा कर तीनों बच्चों सहित अपने आप को आग के हवाले कर दिया। अचानक आग की लपटों को को देखकर मुहल्लेवासियों ने आग की जानकारी की तो पता चला, कि आग घर में लगी है, जिसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने की पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के दरवाजे खोलने की कोशिश की लेकिन मकान का अंदर से दरवाजा बंद था। इस दर्दनाक हादसे से मुहल्लेवासिंयो में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी जवाहर जिलाधिकारी करण सिंह चौहान एसपीआरए मौके पर पहुँचे  जहां एक ओर ससुराल पक्ष मोहल्ले के दो लोगों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया रहा है जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है जबकि लड़की के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि उसकी लड़की की मारपीट की गई है और ससुराल पक्ष ने उसे जलाकर मारा है फिलहाल मौत की गुत्थी उलझ कर रह गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है,

 
मौके पर यह अधिकारी रहे मौजूद——
 
जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान,डीआईजी जवाहर एसएसपी देहात देहात कुलदीप नारायण उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल कोतवाल मोड मुकेश वर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे
 
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार -= झाँसी दर्शन के बरिष्ठ पत्रकार मोंठ
Jhansidarshan.in