मोंठ/झाँसी – आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला मोंठ स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भारी भीड़ का जमावड़ा देखने को मिला। जहां सुबह 10:00 बजे से 1:30 तक लगभग 300 पर्चो पर लोगो का इलाज किया गया वही मरीजों का कहना है कि कुछ दबाएं हमें बाहर से लाना पड़ रही है जैसे कि सिरिंज इंजेक्सन आदि। वही डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है देरी तक करना पड़ता है दवा का इंतजार फिर भी अधिकारियो तक इसकी सुध नहीँ है। कब सुधरेगी मोंठ स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं।