• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कल झाँसी जनपद में 29 केंद्रों पर 14294 परीक्षार्थी देंगे टीईटी की परीक्षा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद साहिरत कल पूरे प्रदेश में टीईटी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे | कल आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है | नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए शासन ने सहित पूरा प्रशासन ने कमर कस ली हैं | परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जायेगी | प्रथम पाली में 8 केंद्रों पर 4058 तथा द्वित्तीय पाली में 21 परीक्षा केंद्रों पर 10236 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए शामिल होंगे |
जनपद में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 21 प्रशासनिक पर्यवेक्षक तथा 21 विभागीय पर्यवेक्षक तथा 942 कक्ष निरीक्षक तैनात किये गए हैं | 17 सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे | रिक्शा केंद्रों पर मोबाइल पूर्णता वर्जित रहेंगे |
वहीँ पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों पूर्ण कर ली हैं | परीक्षा केंद्रों पर महिला कॉन्स्टेबल की विशेष रूप से तैनाती की गयी है |

Jhansidarshan.in

You missed