
झाँसी | साहब मेरा पुत्र निर्दोष है ! उसे बचा लीजिये पुलिस विपक्षियों के साथ मिलकर उसे झूठे मुक़दमे में फंसा रही है | यह कहना उस प्रार्थिया का है जो अपने पुत्र को रिहा करने की गुहार लगाने के लिए कुशवाहा समाज के लोगों व वार्डवासियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची |
प्रार्थिया भगवती देवी कुशवाहा निवासिनी दतिया गेट बहार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र बीरेंद्र उर्फ़ बीरु अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ 13 अक्टूबर 2017 को शाम के लगभग 6 बजे इलाइट चौराहे पर खड़ा था | तभी कोतवाली पुलिस वहाँ पहुंची और उसे गिरफ्तार लिया | पुलिस मेरे पुत्र को दतिया के एक केस में वांछित होने का आरोप लगा रही है | जबकि वह उस केस में जमानत पर है | प्रार्थिया का आरोप है कि पुलिस ने उसके पुत्र व साथियों के साथ मारपीट भी की है | पुलिस ने विपक्षियों के साथ मिलकर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर मेरे पुत्र को झूठे केस में फंसा दिया | प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति कि मृत्यु हो चुकी है | उसका पुत्र पूर्णता निर्दोष है यदि उसे झूठे केस में जेल भेजा गया तो उसे वहां भी उसके साथ अनहोनी होने की आशंका है | प्रार्थिया ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पुत्र को रिहा कराने की मांग की है | ज्ञापन देते समय कुशवाहा समाज के लोग व समस्त वार्डवासी मौजूद रहे |
neeraj sahu