• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर में घुसकर महिला की मारपीट, रूपये लेकर भागे : रिपोर्ट – इदरीश बाबा

मोंठ/झाँसी – थाना समथर क्षेत्र के ग्राम चतुरेशपुर में दबंगो ने एक महिला की मारपीट कर नगदी व पायल लूटकर भाग गये। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि ग्राम चतुरेशपुर निवासी विमला अपने मायके में मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। वताया गया है कि महिला खेत पर रखवाली का कार्य करती है। तभी गाॅव के ही कुछ लोगों की बकरिया खेत में घुस गई। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने उसकी मारपीट कर दी। वताया गया है कि महिला खेत पर ही घर बना कर रहती है। वह अपने घर मे मिट्टी लगा रही थी तभी दबंगो ने उसके साथ मारपीट कर उसके 15 हजार रुपये एक जोड़ी पायल ले गए।
 
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ
Edit by – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in

You missed