• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दुकानों में लगी आग पत्रकारों की मदद से आग पर पाया काबू : रिपोर्ट – इदरीश बाबा

मोंठ/झाँसी- कस्बे के शाहपुर बस स्टैंड पर कुछ दुकानो में अचानक आग लग गई। घटना के संबंन्ध के में बताया जा रहा है कि बिति रात्रि 10 बजे के करीब शाहपुर बस स्टैंड के निकट सब्जी की दुकानों में आग लग गयी। आग ने धीरे- धीरे दुकानों पर लगी तिरपालोंं मेें तेजी से आग बढने लगी तभी वहाँ से निकल रहे धीरेन्द्र रायकवार व इदरीश बाबा व रानू पाण्डेय की नजर इस पर पड़ी तो दुकान के पीछे बने घर बालो को आग की सूचना दी। और साथ में इकत्रित होकर आग को बुझाया गया। दुकान मालिको का कहना है कि आग किसी ने जान बूझ के लगाई है। वहीं इस कार्य के लिए मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा द्वारा इस कार्य के लिए पत्रकारों की सराहना की गई।
 
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ
Edit by- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in