• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शोले फिल्म के इस एक्टर की हुई ऐसी दर्दनाक मौत

बॉलीवुड में बहुत से महान कलाकार आये और गए |कुछ कलाकारों की चर्चा आज तक है की के मुँह से सुनी जाती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने बहुत ही मेहनत की पर उन्हें इतनी फेम नहीं मिल पायी जिनका वे हकदार थे |ऐसे ही कलाकारों में से एक कलाकार थे ए .के .हंगल |हंगल साहब जब 95 साल के थे उस वक्त भी अपने बेटे के साथ एक खण्डार जैसे घर में रहा करते थे |बता दे हंगल साहब को पद्मा भूषण से श्म्मनित भी किया गया था ,लेकिन इनको अपने छोटे बेटे के साथ एक कमरे में पूरी जिंदगी गुजारनी पड़ी थी |

बॉलीवुड में बहुत से महान कलाकार आये और गए |कुछ कलाकारों की चर्चा आज तक है की के मुँह से सुनी जाती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने बहुत ही मेहनत की पर उन्हें इतनी फेम नहीं मिल पायी जिनका वे हकदार थे |ऐसे ही कलाकारों में से एक कलाकार थे ए .के .हंगल |

हंगल साहब जब 95 साल के थे उस वक्त भी अपने बेटे के साथ एक खण्डार जैसे घर में रहा करते थे |

बता दे हंगल साहब को पद्मा भूषण से श्म्मनित भी किया गया था ,लेकिन इनको अपने छोटे बेटे के साथ एक कमरे में पूरी जिंदगी गुजारनी पड़ी थी |

ए.के .हंगल एक बार अपने घर के बाथरूम में फिसल गए थे जिसकी वजह से उनकी जांघ की हड्डी टूट गई थी और पिट में भी काफी चोट लगी थी |थोड़े समय बाअद इनके फेफड़ो ने भो इनका साथ देना चोरडिया और कुछ ही समय बाद इस महान एक्टर का निधन हो गया |

Jhansidarshan.in