टीकमगढ़ – जिले के पृथ्वीपुर तहसील के डिरगुवां के पटवारी महेश नामदेव को आज सागर लोकायुक्त पुलिस ने 1700 रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफतार किया है। पृथ्वीपुर के डिरगुवां निवासी अकलबती सौर से नाम भूमि की फौती दर्ज कराने हेतु अनावेदक पटवारी महेश नामदेव द्वारा 1200 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर आठ हजार रुपये पहले दे चुकी है और आज पटवारी द्वारा 4000 रिश्वत मांगी गई थी लेकिन 1700 रुपये देते हुये महिला ने सागर लोकायुक्त से पटवारी महेश नामदेव को रंगे हाथो गिरफतार करवाया है। लोकायुक्त सागर की टीम में निरी. विजय सिंह परस्ते, प्र. आर. महेश हजारी, आर, संजीव अग्निहोत्री, सुरेन्द्र सिंह, यशवंत सिंह, नीलेश पाण्डेय, सोनाली चौहान रहे।
रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा के साथ जमील खान टी.