• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मिशन बेटियां ने गरीब बच्चों को किए वस्त्र वितरित:रि.उदय एन. कुशवाहा

  • झांसी l सामाजिक संस्था मिशन बेटियां की टीम ने आज सीपरी बाज़ार के खालसा कालेज के पास स्थित झुग्गी बस्तियों में रहने वाली बच्चियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए असहाय बच्चों को वस्त्र वितरित किए और बताया की त्यौहार का मतलब है कि सब खुश होकर त्योहार मनाएंl इस मौके पर जिला संयोजक ज्योति श्रीवास्तव ने बताया की जल्द ही जिला कार्यारिणी का गठन कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर बच्चियों की मदद की जाएगी l इसके अलावा उप जिला संयोजक त्रिवेणी श्रीवास ने भी अपने विचार व्यक्त किए l वस्त्र पाकर बच्चों के मुख पर मुस्कान प्रगट होना ही हमारी संस्था का उद्देश्य है l इस मौके पर सुदीप राठौर ,राजकुमार जी आदि मौजूद रहे संचालन विनीता श्रीवास्तव ने कियाl

Jhansidarshan.in