मोंठ/झाँसी – सेमरी टोल प्लाजा पर एन.एच.ए.आई. एवं टोल प्लाजा पाथ कम्पनी के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का समापन सीओ मोंठ आशा पाल सिंह ने किया। शुक्रवार को समापन के दिन 142 चालकों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 89 को चश्मे मुहैया कराये गये। सीओ ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजनों से वाहन चालकों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाऐं भी रोकी जा सकती है। चालकों को सलाह दी कि तीन घण्टे वाहन चलाने के बाद आंखों को आराम दें, ताकि वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। 796 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया चालकों को कम से कम साठ मीटर की दूरी तक साफ एवं स्वच्छ दिखाई दें, तभी चालकों की आंखे स्वस्थ मानी जायेंगी। चालकों के पास समय का अभाव रहता है, जिस कारण वह नेत्र परीक्षण नहीं करा पाते है। ऐसे शिविरों के माध्यम से चालक अपनी आंखों की जांच करा सकते है। टोल कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर यातायात सुरक्षा सम्बंधी ड्राईव पेन्टिंग लगाकर चालकों को जागरुक करें। पाथ कम्पनी के सीपीएम सुल्तान खां ने कहा कि पांच दिन तक चले शिविर में कुल 796 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें 521 चालकों को चश्मे मुहैया कराये गये। कम्पनी द्वारा वाहन चालकों का हमेशा ध्यान रखा जायेगा। काेशिश की जायेंगी कि टोल से गुजरने वाले चालकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला चिकित्सालय झाँसी से आये डॉ. आदित्य कुमार साहू एवं उनकी टीम के द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया एवं नेत्र सम्बंधी सलाह दी। अंत में टोल प्लाजा के मैनेजर आरिफ खां ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कैलाश उपाध्याय, जितेन्द्र पवार, एट टोल प्लाजा के मैनेजर के.के शुक्ला, लाईन कंसलटेंट शैलेन्द्र कुमार सिंह, नेहरु मीणा एवं टोल प्लाजा के डॉ.क्टर नीरज उपाध्याय आदि अनेक लोग मौजूद रहे। पाथ इंण्डिया कम्पनी के सीपीएम सुल्तान खां ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत टोल प्लाजा के अधिकारी व कर्मचारी प्रत्येक गुरुवार को सफेद टी-शर्ट पहनकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे।

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ