मोंठ झाँसी – जनपद के प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को स्कॉट न करने पर मोंठ कोतवाल को रातों रात बदल दिया गया। सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि जिले के प्रभारी मंत्री सड़क मार्ग से लखनऊ से झाँसी जा रहे थे। इसकी सूचना सभी थाना प्रभारियों को दे दी गयी थी, लेेेेकिन मोंठ कोतवाल आलोक सक्सेना थाना
क्षेत्र की सीमा में मंत्री को स्कॉट करने नहीं पहुंचे। जिससे मंत्री नाराज हो गये और सीधे झाँसी जाकर आलाधिकारियों को तलब किया और मोंठ कोतवाल को हटाने का फरमान
सुनाया। रात करीब साढे बारह बजे अचानक एसएसपी झाँसी का फरमान आया और कोतवाल को हटा दिया गया।