• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टीकमग ! गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम:रि.-ंनीरज S डूडा

रि.-ंनीरज S डूडा

टीकमग ! गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम:रि.-ंनीरज S डूडा

टीकमग – ग्राम डूँडा में गत दिवस कन्या प्राथमिक शाला, उपस्वास्थ केन्द्र
के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत
कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच श्रीमती
तारादेवी लोधी की गई। कार्यक्रम सफल संचालन ग्राम पंचायत सचिव मनोहर लाल
लोधी ने किया ।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवं महात्मागांधी जी के चित्र
पर मंचासीन अतिथि के द्वारा संपादित की गई । सरस्वती बंदना स्कूल की छात्राओं
द्वारा सामूहिक गान से की गई । तत्पश्चात मंचासीन अतिथि का छात्राओं के द्वारा
तिलक, माला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा से करते
हुये ग्राम स्वच्छता रैली निकाल कर एवं ग्राम के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़
सभायें आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सभी मुहल्लों में ग्रामवासियों
भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभा को संबोधित
करते हुये शा. कन्या प्राथमिक शाला प्रभारी संजय जैन ने बताया कि हमें अपने आस
पास के वातावरण में गंदगी नही रखना है गंदगी से बहुत सी बीमारियां जन्म लेती
है। खुले में शौच नही जाना है अपने घर में शौचालय बनवाये । खाना
खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोने चाहिये जिससे
कीटाणु हमारे शरीर के अंदर न जा सके एवं गांधी के जीवन बिन्दुओं पर विस्तृत
जानकारी छात्र-ंउचयछात्राओं एवं ग्रामवासियों की दी । स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजय
चतुर्वेदी ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के बारे में कहा कि शासन की इस योजना
का लाभ सभी को उठाना चाहिये । ग्राम पंचायत संचिव मनोहर लोधी ने कहां
की जिनके घर में शौचालय नही है वह शौचलय बनावाये जिससे हमारा ग्राम शौच
मुक्त हो सके एवं ग्राम के रोजगार सहायक हरिसिंह लोधी ने स्वच्छता के बारे में
विस्तृत जानकारी दी । साथ ही खुले में शौच न जाने की अपील की । कार्यक्रम का समापन शा. कन्या
प्राथमिक शाला में किया गया । इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

NEERAJ SAHU

 

Jhansidarshan.in

You missed