”विश्वकर्मा पूजा सप्ताह” में समाज ने किया मेधावियों का सम्मान:रिपोर्ट=-आयुष साहू
झांसी | संसार में हर चीज़ का निर्माण के पीछे कोई ना कोई निर्माणकर्ता होता है और सृष्टि की विभिन्न विधियों के निर्माणकर्ता भगवान विश्वकर्मा को माना गया l भगवान विश्वकर्मा की पूजा सभी पूर्ण जगह की जाती है जहां टेक्निकल वर्क व मशीनरी कार्य हो | भगवान राम के उड़ने वाला विमान या भारत की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स फैक्ट्री सभी जगह भगवान विश्वकर्मा जी का अपना स्थान है | 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से पूरे भारतवर्ष ही नहीं अपितु भारत के बाहर भी मनाई जाती है | झांसी में विश्वकर्मा पूजा सप्ताह विभिन्न विभिन्न जगह मनाया गया और इसी क्रम में जनपद में आज श्री विश्वकर्मा समिति झांसी के तत्वाधान में श्री ”विश्वकर्मा पूजा सप्ताह” समापन समारोह गांधी भवन में हुआ | पूजा कार्यक्रम के दौरान झांसी सहित दूरदराज के क्षेत्रों से भी समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया | इस अवसर पर समाज के 10 वृद्धजनों एवं 30 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया वही दो मेधावियों द्वारा 90% अंक प्राप्त करने पर अध्यक्ष नाथूराम ओझा तथा उद्योगपति हरिशंकर झा द्वारा एक-एक हजार रुपए अतिरिक्त नगर पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया | इस मौके पर हरिचरण विश्वकर्मा, लालाराम विश्वकर्मा, आशा झा, पुष्पा झा, बाबू लाल विश्वकर्मा, कुलदीप ओझा, संतोष झा, शिवकुमार विश्वकर्मा सहित समस्त समाज उपस्थित रहा | कार्यक्रम का संचालन पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री ने तथा अध्यक्ष नाथूराम ओझा ने समस्त समाज के प्रति आभार व्यक्त किया |
”विश्वकर्मा पूजा सप्ताह” में समाज ने किया मेधावियों का सम्मान:रि.=-आयुष साहू
