• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वैगन मरम्मत कारखाना झांसी में राजभाषा पखवाडा-2017 का आयोजन:मो इरशाद मंसूरी


वैगन मरम्मत कारखाना झांसी में राजभाषा पखवाडा-2017 का आयोजन:मो इरशाद मंसूरी
झांसी / रेल कारखाने में दिनांक 18.सेप्टेम्बर से 26.सेप्टेम्बर तक मनाये जाने वाले राजभाषा पखवाडा – 2017 का शुभांरभ माननीय मुख्य कारखाना प्रबंधक ,आर0डी0मौर्या की अध्यक्षता में उनके द्वारा वीणावादिनी मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
राजभाषा पखवाडा के इस अवसर पर संपर्क राजभाषा अधिकारी द्वारा महाप्रबंधक महोदय का हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया एवं उपस्थित सभी सदस्यों को राजभाषा में अधिकाधिक कार्य करने को कहा गया, तथा पखवाडे के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसी क्रम में अधिकारियों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करूणेश श्रीवास्तव, प्राचार्य एस0टी0सी. प्रथम, एम.एल.घोष उप मुख्य यांत्रिक इंजी0/आर., द्वितीय, एस.सी.निरंजन, उत्पादन इंजीनियर ने तृतीय स्थान एवं श्री रवीन्द्र कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी ने सांत्वना पुरस्कार के विजेता रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार पाठक, वरि.अनु. द्वारा किया गया । राजभाषा पखवाडा जी0आर0अहिरवार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कारखाना, झांसी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया ।

Jhansidarshan.in