• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम इचैली रेलवे स्टेशन पर कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी के ठहराव के संबंध में डीआरएम झांसी को दिया ज्ञापन::रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

ग्राम इचैली रेलवे स्टेशन पर कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी के ठहराव के संबंध में डीआरएम झांसी को दिया ज्ञापन

झांसी / आज भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर विवेकपाल ने डीआरएम को ज्ञापन दिया । ज्ञापन के माध्यम से विवेक पाल ने बताया कि जिला हमीरपुर के ग्राम इचैली व उसके आसपास गुसियारी, कपसा, सुरौली, फत्तेपुरवा, सिरसी, अटघार, अकबई, तिन्दूही आदि के ग्रामों की आबादी अधिकतर जो चित्रकूट, कानपुर, बांदा तक की आवाजाही प्रतिदिन नौकरी व व्यवसाय के लिय जाते है, वि़द्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा हेतु बाहर जाना पड़ता है, क्षेत्र में बसों का व अन्य साधन कम है । एक एक साधन पर निश्चित संख्या से अधिक सवारी बैठकर या लटरकर जाती है जिससे हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है ।  ग्राम इचैली में पैसिंजर व लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव है यदि कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन संख्या 14110 का ठहराव भी कर दिया जाये तो इचैली के आसपास के नौकरी पेशा व्यापारिया व विद्यार्थियों के लिये अच्छा होगा और उनकी कठिनाई भी कुछ कम होगी । ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जय किशन गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष राॅकी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति साहू, शंकर तिवारी, रोहित सावला, राजेश तिवारी, पवन शिवहरे, संदीप आदि उपस्थित रहे।

:रि.-=मो०इरशाद मंसूरी

Jhansidarshan.in

You missed