अवैध बालू चोरी करते दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
झांसी। दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन कर बालू ले जाते हुए पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को सीज कर कार्रवाई कर दी है।
थानाध्यक्ष सकरार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि कृष्ण प्रताप पुत्र पहलाद निवासी निवाडी टीकमगढ को ग्राम अजनर से अवैध रूप से ट्रैक्टर से मोरम चोरी से ले जाकर बेचते हुए पाया है। जिस पर पुलिस अवैध खनन और चोरी के आरोप में कार्रवाई कर दी है।
वहीं दूसरी 9 जुलाई को लेखपाल द्वारिका क्षेत्र सीकरी तहसील टहरौली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है अभियुक्त सुरेंद्र उर्फ छोटू पुत्र किशोर, बलबीर पुत्र भागीरथ निवासी इटावा बरूआसागर द्वारा बेतबा नदी से बालू की चोरी करके अवैध रूप से अपने बाडे में भरकर रखने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई कर दी है।