82 वां इवेंट सफलतापूर्वक संपन्न:गरीब,दिव्यांग तथा दृष्टिहीन कलाकारों के सहायतार्थ,2017 एवम मिस, मिसेज,अन्य कार्यक्रम-दोयल बोस
नई दिल्ली / गरीब,दिव्यांग तथा दृष्टिहीन कलाकारों के सहायतार्थ राष्ट्रीय सोशल सर्विस ट्रस्ट के सौजन्य से अपना 82 वां इवेंट सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले नटराज आर्ट्स क्लब ने सफलता का जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह काबिले तारीफ़ है । नई दिल्ली के रोहिणी में स्थित टेक्निया ऑडोटोरियम में नटराज आर्ट द्वारा नटराज दिल्ली रत्न अवार्ड 2017 एवम मिस, मिसेज एवम मिस्टर ग्रेट दिल्ली / एनसीआर 2017 का शानदार आयोजन किया गया । जिसमें मि. दिल्ली / एनसीआर का खिताब जीता मो. शान ने । प्रथम उपविजेता रहे अंकुर अग्रवाल तथा द्वितीय उपविजेता सत्यम चौहान । मिस दिल्ली / एनसीआर की विजेता रही अनाहिता शर्मा, प्रथम उपविजेता बरखा एवं द्वितीय उपविजेता सोनम उपाध्याय । मिसेज ग्रेट दिल्ली का सम्मान मिला अनुष्का चौहान को, प्रथम उपविजेता रिचा वर्मा तथा द्वितीय उपविजेता अंजू टिक्कू । प्रसिद्द फैशन डिज़ाइनर दीपक त्रिमूर्ती एवम कोरियोग्राफर कपिल आहूजा ने मॉडलों को रैम्प पर संचालित किया । इवेंट इस कार्यक्रम में अपनी बहुआयामी प्रतिभा के लिए जानी जानेवाली चर्चित लेखिका व जर्नलिस्ट दोयल बोस ने अपने सुंदर शास्त्रीय नृत्य से समां बांध दिया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए कुछ चुनिंदा हस्तियों को नटराज दिल्ली रतन अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जाना था । जिसमें सुधीर मिश्रा (समाज सेवी), डॉ. निशि रस्तोगी (नृत्यांगना), दीपक दत्ता (कथक नर्तक), निशीथ सेठ (एमडी एसएसपीएल), युवराज गुप्ता (अभिनेता),मोहित खेवाल (फ़िल्म मेकर), नरिन्दर भूटानी (अभिनेता), संदीप यादव (गायक), प्रमुख थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों संदीप लाम्बा (एसीपी क्राइम), आर.के. जालान (चेयरमैन नटराज आर्ट्स), भूपेन्द्र सिंह मावी (ओबीसी चेयरमैन दिल्ली सरकार), ए. के. बंसल ( वैश्य व्यापार न्यूज़ चैनल ), अंकुश मिश्रा (वाईस प्रेसिडेंट माइक्रोसॉफ्ट) ,लायन आर.के. शर्मा और डी.के. त्यागी (दोनों चीफ पैटर्न नटराज आर्ट्स) ने विजेताओं को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह देकर और ताज पहनाकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था । जिसमें आगरा की टीम ने खिताब अपने नाम किया ।
( चित्र परिचय )
1=अभिनेता नरेंद्र भूटानी को अवार्ड से सम्मानित करते हुए । 2=चर्चित जर्नलिस्ट दोयल बोस को सम्मानित करते हुए । 3= मि. ग्रेट दिल्ली/एनसीआर के तीनों विजेता ।
4= मिस ग्रेट दिल्ली/एनसीआर की तीनों विजेता । 5- मिसेज ग्रेट दिल्ली / एनसीआर की तीनों विजेता ।
कार्यक्रम के फाउंडर लकी कश्यप ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निकट भविष्य में उनकी योजना इस कार्यक्रम से निकलनेवाली नई प्रतिभाओं के लिए फ़िल्म बनाने की है, जिससे इन सभी प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म मिल सके और उनके सपनों को एक नया आयाम मिल सके । प्रिया (मिसेज ग्लैमर इंडिया), बबिता चौधरी (मिसेज इंडिया प्रथम रनर अप), सोनम छाबरा (अभिनेत्री), संजय शर्मा (जर्नलिस्ट), देवराज (कोरियोग्राफर) ने जज की भूमिका निभाई । एंकर संतोष टंडन ने लाजवाब एंकरिंग से कार्यक्रम का संचालन किया l
neeraj sahu – 08052202032-एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें l
jhansi-education
“विजन टेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट” विभिन्न कोर्सों सहित उपलब्ध है आपके क्षेत्र में view all
cccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccc