रेलवे का नया कीर्तिमान 6.4 लाख यात्री पकड़े
झाँसी / उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एम. सी. चैहान के दिशा-निर्देशन एवं एम. एन. ओझा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में तीनों मण्डलों के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास से वित्तीय वर्ष 2016 – 17 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष 2017 – 18 के तीन माह के दौरान यात्री संख्या में 2 . 0 प्रतिशत तथा यात्री आय में 6.5 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुयी है । इसी प्रकार, टिकट चेकिंग के क्षेत्र में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये वर्तमान प्रतिशत वर्ष 2017 – 18 के प्रथम तीन माह के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले 6.4 लाख यात्री पकड़े गये, जिनसे रू. 32.8 करोड़ की वसूली की गयी, जो विगत प्रतिशत वर्ष 2016-17 में इसी अवधि की तुलना में 15.0% अधिक है । रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मण्डल का योगदान विशेष रहा है । मण्डल ने जून 17 में टिकट चेकिंग आय हेतु निर्धारित लक्ष्य रू. 8.06 करोड़ से भी ज्यादा आय अर्जित किया है, जो अभूतपूर्व है ।
रि.-=मो०इरशाद मंसूरी