• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगरा क्षेत्र में घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश:रिपोर्ट-आयुष साहू

 

झांसी । जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हाट का मैदान गुरूद्धारे के पास एक मकान के अंदर महिला की लाश मिली तथा महिला के शव के करीब एक बच्चा रोता हुआ मिला | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत हाट के मैदान के पास गुरुद्वारे मोहल्ला में अर्चना सेंगर अपने परिवार सहित रहती है | अर्चना का पति विशाल सेंगर काम के सिलसिले मे दिल्ली मे रहता है। और अर्चना अपने तीन साल के बेटे तथा ससुर के साथ झाँसी में रहती थी | शनिवार की सुबह-सुबह मोहल्ले के पड़ोसियों ने उसके घर से बच्चे की रोने की आवाज सुनी जिसे सुनकर कुछ पडोसीजन अर्चना के घर के अंदर गए तो उन्होंने वहां अर्चना को खून से लथपथ मृत अवस्था में तथा उसके बेटे को उसके करीब रट हुए पाया | क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस ने घर का निरिक्षण करते हेउ छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी अटक महिला की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है | महिला के शव के नजदीक प्रेस रखी पायी गयी है | जिससे मामला संदिग्ध बताया जा रहा है | पुलिस मामले की जानकग कर रही है |

 

रिपोर्ट-आयुष साहू 

Jhansidarshan.in