उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बुंदेलखंड में पर्यटन अनुभव को समृद्ध बनाने की खास पहल
*अब झांसी की सड़कों पर ऑटो-ई-रिक्शा चालक बनेंगे, “हेरिटेज एम्बेसडर”, सुनाएंगे विरासत से जुड़ी कहानियां*
*एमकेआईटीएम द्वारा झांसी के 150 से अधिक ऑटो-ई-रिक्शा चालकों को मिला प्रशिक्षण*
*चालकों ने स्टोरीटेलिंग, प्राथमिक उपचार और ऑनलाइन पेमेंट के सीखे गुर*
*’अतिथि देवो भवः’ मूल मंत्र के साथ झांसी के ऑटो-ई-रिक्शा चालक बनेंगे विरासत के संवाहक : जयवीर सिंह*
———————–
झांसी : अयोध्या, काशी, मथुरा के बाद अब बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरती पर पर्यटन को नई दिशा देने की कवायद तेज हुई है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से झांसी में 28-29 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 से अधिक स्थानीय ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित किया गया। अब ये चालक पर्यटकों को यात्रा के दौरान बुंदेलखंड की विरासत से संबंधित जानकारी और शौर्य गाथाएं भी सुनाएंगे। बुंदेलखंड आने वाले पर्यटक सफर के दौरान ही शहर के किलों, स्मारकों और ऐतिहासिक घटनाओं की कहानियों से रूबरू होंगे, जिससे उनकी यात्रा यादगार बनेगी।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘बुंदेलखंड का ऐतिहासिक शहर झांसी स्वयं में अनेकों वीर गाथाएं समेटे है। यह शहर रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, झांसी का किला और रानी महल के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को स्टोरी टेलिंग के साथ-साथ अन्य कौशल के माध्यम से केवल सेवा प्रदाता नहीं, बल्कि बुंदेलखंड की संस्कृति और इतिहास का संवाहक बना रहे हैं। इससे पर्यटकों का अनुभव और समृद्ध होगा। वहीं, स्थानीय समुदाय के लिए आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे।’
*’अतिथि देवो भवः’ मूल मंत्र*
राही टूरिस्ट बंगला, झांसी में आयोजित चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमकेआईटीएम के स्टोरी टेलर गौरव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को पर्यटन स्थलों के इतिहास को रोचक कहानियों में पिरोकर पर्यटकों तक पहुंचाने की प्रभावशाली शैली से अवगत कराया। सत्र के दौरान ये भी बताया कि किस प्रकार बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों से जुड़ी लोक कथाएं और मानवीय भावनाएं मिलकर एक साधारण यात्रा को यादगार अनुभव में बदल सकती हैं।
ऑटो-ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया कि यात्रा के दौरान गंतव्य से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी पर्यटकों को दी जाए। ताकि, पर्यटन स्थल के प्रति उनका रुझान बढ़े। ‘अतिथि देवो भवः’ के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए शिष्टाचारपूर्ण संवाद के महत्व को भी बताया गया।
*ऑनलाइन पेमेंट और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण*
यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए चालकों को प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, डिजिटल युग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑनलाइन पेमेंट प्रणाली के उपयोग की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किशन साहू, संदीप तिवारी सहित अन्य चालकों ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रयास को सराहनीय कदम बताया। पर्यटन विभाग की ओर से ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को स्मृति चिन्ह के रूप में टी शर्ट भेंट किया गया।
*’सालभर में 1.34 करोड़ पर्यटक पहुंचे झांसी’*
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘क्षेत्र के इतिहास, संस्कृति एवं प्राकृतिक वैभव को केंद्र में रखते हुए बुंदेलखंड के विविध स्थलों का सुनियोजित पर्यटन विकास किया जा रहा है, जिसमें झांसी, महोबा, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर सहित अन्य प्रमुख गंतव्य शामिल हैं। पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरपूर बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय और राज्य की राजधानी में प्रदर्शित झांकी भी बुंदेलखंड थीम पर ही आधारित थी। झांसी में वर्ष 2025 में 1.34 करोड़ से अधिक पर्यटकों का आगमन बेहतर पर्यटन भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।’