18 दिसम्बर को बड़ागांव में आयोजित होगा भर्ती शिविर
*सुरक्षा जवान भर्ती हेतु भर्ती प्रबंधक मोबाइल नंबर-9981808847, 9174995167 पर संपर्क करें*
झांसी: मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बताया कि दिनांक 18 दिसंबर को बड़ागांव विकासखंड कार्यालय के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
उक्त भर्ती में प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 37 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार पुरुष आवेदक शामिल हो सकते हैं। सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये 12वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा जवान पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास है, जिसमें सुरक्षा गार्ड का वेतनमान 16 हजार रुपये और सुपरवाइजर का 20 हजार रुपये से प्रारंभ किया जायेगा। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति दो फोटो लेकर सुरक्षा जवान भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। सुरक्षा जवान भर्ती हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती प्रबंधक मोबाइल नंबर-9981808847, 9174995167 पर संपर्क कर सकते हैं।