• Thu. Dec 11th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) द्वारा नव-दोहरीकृत बाँदा – डिंगवाही – खुरहण्ड रेलखंड का निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Dec 10, 2025
रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) द्वारा नव-दोहरीकृत बाँदा – डिंगवाही – खुरहण्ड रेलखंड का निरीक्षण

उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढांचे के विस्तार के क्रम में, आज दिनांक 10.12.2025 को अपने दो दिवसीय दौरे पर आए रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) श्री प्रणजीव सक्सेना ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण संरक्षा परीक्षण किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री हिमांशु गोस्वामी और मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के साथ, श्री सक्सेना ने खुरहण्ड – डिंगवाही रेलखंड पर नव-निर्मित दूसरी लाइन के कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में, सर्वप्रथम खुरहण्ड रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सम्बंधित जाँच की गई। रेल संरक्षा आयुक्त ने पैनल, बैटरी कक्ष, ओएफसी (OFC) कक्ष और रिले रूम सहित दूसरी लाइन संस्थापन से संबंधित सभी नव-स्थापित उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान ऑन-ड्यूटी स्टाफ से संवाद कर उनके तकनीकी ज्ञान और संरक्षा मानकों की समझ को परखा गया, साथ ही आयुक्त एवं उनकी टीम द्वारा संरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुरक्षा एवं संरक्षा सामग्री से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की भी गहनता से जाँच की गई।

तत्पश्चात, श्री प्रणजीव सक्सेना ने मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ खुरहण्ड से डिंगवाही तक नव-निर्मित डाउन लाइन का मोटर ट्रॉली के माध्यम से सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त रेलखंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स, कर्व (मोड़) आदि सभी संस्थापनों और उनकी कार्य क्षमता का बारीकी से परीक्षण किया गया। खंड में पड़ने वाले प्रमुख (मेजर) एवं लघु (माइनर) पुलों का भी रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के अगले चरण में, डिंगवाही स्टेशन पहुंचने पर मानकों के अनुरूप नवनिर्मित स्टेशन भवन, अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, और स्टेशन वर्किंग रूल (Station Working Rule) के अद्यतन (अपडेशन) व नई रेलवे लाइन का व्यापक मुआयना किया गया। इसी क्रम में, डिंगवाही स्टेशन से मोटर ट्रॉली द्वारा किलोमीटर संख्या 1326-4 तक निरीक्षण किया गया, जिसमें गेट संख्या 461 का रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर श्री नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ईस्ट श्री आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, सहित अन्य निर्माण विभाग केअधिकारीगण, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

2. 84वाँ अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट (सिंधिया गोल्ड कप) – रोमांचक फाइनल मुकाबला संपन्न

ग्वालियर रेलवे हॉकी स्टेडियम में एससीआर रेलवे सिकंदराबाद बना चैंपियन

ग्वालियर रेलवे हॉकी स्टेडियम में आयोजित 84वें अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट (सिंधिया गोल्ड कप) का भव्य समापन आज 10.12.2025 को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। रेलवे के अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले इस अत्याधुनिक मैदान पर पिछले कई दिनों से देशभर की शीर्ष टीमें अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही थीं। उत्कृष्ट आयोजन, खिलाड़ियों का अनुशासित प्रदर्शन और दर्शकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

आज खेले गए फाइनल मुकाबले में एससीआर रेलवे सिकंदराबाद और उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसके कारण इस खिताबी मुकाबले को लेकर दर्शकों में विशेष उत्साह देखा गया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, परंतु एससीआर रेलवे सिकंदराबाद ने निर्णायक क्षणों में बेहतर तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार रणनीति और दमदार तकनीक का प्रदर्शन किया। एनसीआर प्रयागराज के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट कौशल दिखाते हुए मुकाबले को अत्यंत प्रतिस्पर्धी बनाया, परन्तु एससीआर रेलवे सिकंदराबाद की टीम ने पूरे मैच में बढ़त बनाए रखते हुए विजयी प्रदर्शन किया। श्री तुलसीराम सिलावट, माननीय प्रभारी मंत्री, मध्य प्रदेश शासन द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

ग्वालियर रेलवे हॉकी स्टेडियम पर सम्पन्न हुआ यह अखिल भारतीय स्तर का टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रेलवे प्रशासन और आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रोमांच से भरपूर इस प्रतियोगिता का समापन दर्शकों के उत्साह और खिलाड़ियों की उत्कृष्ट खेल भावना के साथ हुआ

3.  “झांसी मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों के 7 दिवसीय भ्रमण शिविर का शुभारंभ

झांसी मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों के लिए आयोजित 7 दिवसीय भ्रमण शिविर का शुभारंभ आज आदरणीय श्री नंदीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) तथा श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दीं।
इस शिविर के अंतर्गत प्रतिभागी कर्मचारियों को हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा तथा सिक्किम के भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर मिलेगा। यह पहल कर्मचारियों के उत्साहवर्धन, मनोबल वृद्धि एवं कार्यस्थल तनाव में कमी लाने हेतु महत्वपूर्ण कदम है।
शिविर में कुल 49 कर्मचारी भाग ले रहे हैं, जबकि प्रशासन, मेडिकल टीम एवं यूनियन सदस्यों सहित 15 सदस्य, इस आयोजन का संचालन एवं समन्वयन करेंगे। इस प्रकार कुल 64 प्रतिभागी इस भ्रमण शिविर का हिस्सा बनेंगे।
शिविर संचालन की जिम्मेदारी श्री आदेश कुमार मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा निभाई जाएगी।

4. रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा टिकट चेकिंग में झाँसी मंडल के ग्वालियर-झाँसी रेलखंड पर 205 बिना टिकिट यात्री किए गए प्रभारित

रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए झाँसी मंडल टिकिट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है |

इसी क्रम में आज दिनांक 10.12.2025 को रेलवे मजिस्ट्रेट  की उपस्थिति में ग्वालियर-झाँसी रेलखंड पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान  चलाया  गया जिसमें पसेंजर ट्रेन, मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को चेक किया गया। ग्वालियर-झाँसी रेलखंड पर चलाये गए इस अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक श्री उमंग राजावत, राजेंद्र छारी, दीपक कुमार , विकास श्रीवास्तव, रामनिवास मीणा सहित रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवान सम्मिलित रहे ।

इस चेकिंग अभियान में 205 यात्रियों से बिना टिकट, धुम्रपान, गंदगी फैलाने से सम्बंधित प्रकरणों में प्रभारित किया गया और जुर्माना स्वरुप रु.119035/- वसूल किया गया |

उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

Jhansidarshan.in