• Fri. Dec 12th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में आवासों की जीर्णोद्धार के कार्यों की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने लगाई फटकार

ByNeeraj sahu

Dec 10, 2025
 यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में आवासों की जीर्णोद्धार के कार्यों की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने लगाई फटकार
 ** उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरवई की जांच के निर्देश, एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित, करेगी निर्माण कार्य की जांच
 ** मुख्यमंत्री वैश्रिक नगरोदय योजना अन्तर्गत नगरपालिका पार्षद चिरगांव में सदभावना मण्डप के कार्य की हुई समीक्षा
 ** अनुबन्ध के अनुसार कार्य पूर्ण होने की तिथि तक कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
 ** उ0प्र0 आवास एंव विकास परिषद को प्रोजेक्ट अलंकार के 28 राजकीय हाई स्कूल को हैंडओवर करने के निर्देश
    मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए यूपीपीसीएल को कार्य की धीमी प्रगति पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने परियोजनाओं के सत्यापन हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों द्वारा नवीनतम फोटोग्राफ के साथ निरीक्षण आख्या समय से उपलब्ध कराने कराने के निर्देश दिए।
  बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज जनपद झांसी में 29 नग टाइप-4 आवासों के जीर्णोद्धार निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए बेहद धीमी प्रगति मात्र 41% पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 आवासों को इसी माह हैंडओवर करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने टाईप-01, टाईप-03 आवासों में जीर्णोद्धार कार्य हेतु टाईप-01 (72 नग-16) में दो ब्लॉक 16 आवास जीर्णोद्धार कार्य हेतु माह मई 2025 में दिया गया, जिसमें से अभी तक कोई भी आवास मरम्मत कर कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जीर्णोद्धार के कार्यों की समीक्षा के दौरान टाईप-03 (18 नग-08) में 08 नग आवास जीर्णोद्धार कार्य हेतु माह जुलाई एवं अगस्त एवं सितम्बर, 2025 में दिया गया, जिंसमें कार्यदायी संस्था द्वारा 08 हैंडओवर हो गए हैं। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गति के साथ पूर्ण करते हुए 10 से 15 दिन के मध्य शेष आवासों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
    ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सीडीओ श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा शिक्षा विभाग के चाहरदीवारी,लैब एवं स्टाफ रूम की मरम्मत का कार्य डायट बरुआसागर में जिसकी लागत 02 करोड़ से अधिक है की भौतिक प्रगति मात्र 02 % प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसी क्रम में उन्होंने लगभग 03.80 करोड़ से अधिक गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण डायट बरुआसागर डायट में किया जाना है परंतु 02 माह बीत जाने के बाद भी टेंडर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया फाइनल करने के निर्देश दिए।
    निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने यू0पी0 सिडको द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरवर्ई विकासखंड गुरसराय का उच्चीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। उन्होंने 03 हाईस्कूल को इंटर कालेज बनाए जाने के कार्य की भी समीक्षा करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐवनी, घाटकोटरा,ढकरवारा, मवईगिर्द एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़रा के कार्यों की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
    मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेज भवन की जानकारी ली। 28 स्कूल जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैंडओवर करते हुए अध्यापन कार्य प्रारम्भ हो गया है, जो एक अवशेष है करगवां मैं उसका 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करते हुए हैंडओवर कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हैंडओवर के बाद यदि कहीं कुछ निर्माण कार्यों में कमियां हैं उसको कार्यदाई संस्था द्वारा प्राथमिकता से ठीक कराना सुनिश्चित किया जाए।
    मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री वैश्रिक नगरोदय योजना के अंतर्गत जनपद झाँसी में वर्किंग वुमेन होस्टल 100 बेड के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सी एण्ड डीएस यूनिट-36 उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय से किए जा रही कार्यों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने नोडल अधिकारी से भी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। लगभग ₹26 करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण के संबंध में उन्होंने लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना अन्तर्गत नगरपालिका परिषद चिरगांव में सद्भावना मंडप का निर्माण कार्य एंव नगर पंचायत कटेरा में बारात घर के निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने की नसीहत दी।
    बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड श्री रजनीश गुप्ता ने विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य की जानकारी उपलब्ध कराई, उन्होंने बड़ागांव में जौरी बुजुर्ग से लेवा सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण एवं बबीना टूंका मार्ग में लघु सेतु निर्माण, एरच ककरवई मार्ग के किलोमीटर 23 में रपटा बॉक्स काल्वर्ट के निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी।
  बैठक में इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज कुमार आर्य, डीडीओ श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री सुभाष चंद्र, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, सहित पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
Jhansidarshan.in