• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील-टहरौली स्थित ग्राम कुकरगांव में नदी तल में संचालित बालू/मोरम के खनन पट्टे का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

ByNeeraj sahu

Dec 10, 2025
*
———————–
        जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद-झॉसी में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित तहसील स्तरीय टास्क फॉर्स टीम (राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं खनिज विभाग) द्वारा दिनांक 07 दिसम्बर 2025 को जनपद झांसी की तहसील-टहरौली स्थित ग्राम कुकरगांव में नदी तल में संचालित बालू/मोरम के खनन पट्टे का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्रश्नगत क्षेत्र में खनन पट्टा क्षेत्र में मशीन द्वारा खनन कार्य करते पाये जाने पर सम्बन्धित प‌ट्टाधारक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
        गठित टास्क फोर्स द्वारा दिनांक: 05.12.2025 से अभियान चलाकर जनपद के खनन पट्टा क्षेत्रों, संभावित अवैध खनन स्थल व परिवहन के मार्गों पर जांच की गयी, जिसमें 17 वाहनों का चालान करते हुए रू0 7.54 लाख की शास्ति अधिरोपित की गयी है तथा अवैध परिवहन में संलिप्त कशर मालिकों पर भी कार्यवाही की जा रही है। थाना चिरगांव अन्तर्गत ग्राम-महेवा/मुराटा में बालू/मौरम के अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त एक डम्पर को थाना-चिरगांव में निरूद्ध कराते हुए संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। दिनांकः 07 व 08 दिसम्बर 2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना-पूंछ के साथ जांच करते हुए गिट्टी के अवैध परिवहन में 04 ट्रक / डम्पर को थाना-पूंछ में निरूद्ध कराया गया है। ग्राम-दासना, परैछा, सिलारी, मडौराखुर्द, गोरामछिया व खैलार स्थित खनन प‌ट्टो की जांच करायी गयी है। जिन पट्टा क्षेत्रों में अनियमितता पायी गयी है, में सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
       जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स को निर्देशित किया है कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील रहते हुए अवैध खनन / परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नदी क्षेत्र में बालू/मोरम के संचालित खनन पट्टों की औचक जांच करने के निर्देश गठित टास्क फोर्स को दिये गये है। बालू/मोरम के किसी भी खनन प‌ट्टा क्षेत्र में प्रतिबन्धित मशीनों से खनन किया जाना पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
Jhansidarshan.in