• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मंडल ने 40 वर्ष पुराने फेल्योर-प्रोन OHE कॉन्टैक्ट वायर के प्रतिस्थापन में प्राप्त किया महत्वपूर्ण माइलस्टोन

ByNeeraj sahu

Nov 28, 2025

झांसी मंडल ने 40 वर्ष पुराने फेल्योर-प्रोन OHE कॉन्टैक्ट वायर के प्रतिस्थापन में प्राप्त किया महत्वपूर्ण माइलस्टोन
लगातार समन्वय, तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्धता से हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि
भारतीय रेल के सतत आधुनिकीकरण एवं सुरक्षित, निर्बाध तथा कुशल रेल परिचालन की दिशा में झांसी रेल मंडल ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। मंडल के ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन (TRD) संगठन द्वारा 40 वर्ष पुराने फेल्योर-प्रोन NICCO मेक ज्वाइंट कॉन्टैक्ट वायर को ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर से प्रतिस्थापित करने का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है, जिससे ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) की विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
अत्याधुनिक ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर में किसी भी प्रकार के मिड-ज्वॉइंट नहीं होते,यांत्रिक स्ट्रेंथ अधिक होती है, विद्युत धारा की निरंतरता श्रेष्ठ रहती है,और फेल्योर दर लगभग शून्य के बराबर हो जाती है।

मुख्य उपलब्धियाँ (अप्रैल 2025–नवंबर 2025)
अक्टूबर 2025 में 33.57 किमी ट्रैक पर ज्वाइंटलेस वायर लगाया गया।वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 140.77 किमी का कार्य पूर्ण किया गया ।अब तक कुल 200.3 किमी ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर का प्रतिस्थापन सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
अंतिम 100 TKM ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर का प्रतिस्थापन मात्र 64 दिनों (24.09.2025–26.11.2025) में की गयी, जो झांसी मंडल की कार्यकुशलता, टीमवर्क और उत्कृष्ट समन्वय का प्रतीक है।
TRD फील्ड स्टाफ, TPC, ऑपरेटिंग विभाग तथा ब्लॉक योजना में सहयोग देने वाले सभी इकाइयों ने बेहतरीन समन्वय के साथ काम किया, जिसके परिणामस्वरूप यह चुनौतीपूर्ण कार्य निर्धारित समय से पहले और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा हुआ।
इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि झांसी मंडल अपने समर्पण, तकनीकी नवाचार और “सुरक्षित रेल–विश्वसनीय रेल” की भावना को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल के आधुनिकीकरण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

 

रेलवे पेंशनर्स हेतु मंडल रेल चिकित्सालय (उत्तर मध्य रेलवे) झाँसी में स्वास्थ्य शिविर (कैम्प) का आयोजन

आज दिनांक 27.11.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. सुनीता तिर्की के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय (उत्तर मध्य रेलवे) झाँसी में रेलवे पेंशनर्स हेतु स्वास्थ्य शिविर (कैम्प) का आयोजन किया गया।

शिविर में पेंशनर्स को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई।नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रगति जैन द्वारा आंखों की जांच की गई तथा आंखों की देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने आंखों में किसी भी समस्या के होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी, जिससे गंभीर समस्याओं से बचा जा सके।

फिजिशियन डॉ. गौरव श्रीवास्तव द्वारा मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, मिर्गी तथा किडनी रोग जैसे दीर्घकालिक रोगों की जांच की गई। पेंशनर्स का रक्तचाप, शुगर, ईसीजी तथा रक्त की अन्य जांचें कराई गईं तथा जांच के आधार पर उचित उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही इन बीमारियों के दुष्परिणाम एवं उनके रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 102 पेंशनर्स ने सुविधा का लाभ लिया।
शिविर में डॉ. योगेश कुशवाहा (आर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. गौरव श्रीवास्तव (फीजिशियन), डॉ. ईशान खान (सीएमपी), डॉ. आशुतोष (सीएमपी), डॉ. प्रगति जैन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रेलवे पेंशनर्स की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस अवसर पर सहायक नर्सिंग अधिकारी सुनीता अहमद, श्रीमती गीता चौधरी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती एच.एम. क्रोजर, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती दिव्या ज्योति, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्री जगमोहन बागड़ी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरीश, एमएचए श्री अवधेश, एमएचए श्री राजेंद्र तथा प्रयोगशाला अधीक्षक श्री सुधीर कुमार प्रसाद द्वारा सहयोग प्रदान किया गया |

 

अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट
आज खेले गये मुकाबलो में इंजीनियरिंग ने 50 रनो से वर्कशॉप वारियर्स को व वर्कशॉप वैगन ने आर.पी.एफ. को 7 विकेट से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया
आज खेले गये पहले मुकाबले में इंजीनियरिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर टूर्नामेंन्ट का सर्वाधिक 226 रनो का विशाल स्कोर खडा किया। जीत के नायक रहे विवेक राज मिश्रा ने 6 छक्के एवं 14 चैको की बरसात से धुआधार बल्लेबाजी करते हुये टूर्नामेन्ट का अब तक का सबसे ज्यादा रनो का निजी स्कोर बनाया जिसमे उन्होने मात्र 57 गेदो पर 121 रनो की ताबडतोड पारी खेली वही शिवाकान्त मिश्रा ने भी 45 रनो की विस्फोटक पारी खेली । वर्कशॉप वारियर की तरफ से अनिल व निर्मल ने 1-1 विकेट लिया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्कशॉप वारियर्स टीम बडे लक्ष्य के दबाब में 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर मात्र 176 ही बना सकी और 50 रनो के अन्तर से मैच हार गयी। इंजीनियरिंग की तरफ से अपनी टीम के लिए 2 विकेट जीतेन्द्र व शिवकान्त ने 1-1 विकेट चटका कर जीत दिला दी।अन्त में माउण्ट लिट्रा जी प्लेअर ऑफ द मैच विवेकराज मिश्रा को चुना गया।
वही दूसरे मैच में आर.पी.एफ की टीम ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 13.1 ओवरो में मात्र 88 रनो पर ही आल आउट हो गयी। जिसमें अजय राजपूत ने 28 व अमित मिश्रा ने 27 रनो का योगदान किया। वर्कशॉप वैगन के हिम्मत ने अपनी पैनी गेदबाजी से 6 विकेट व अमान ने 3 विकेट लेकर पूरी टीम को 88 के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्कशॉप वैगन ने 10 ओवरो में ही 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन 7 विकेट से मैच जीत लिया जिसमे वर्कशाॅप वैगन की तरफ से सचिन शिवहरे ने अपनी टीम के लिए पचासा जडा और 52 रनो की पारी खेले व अमान ने भी 17 रनो का योगदान करते हुये अपनी टीम को जीत दिला दी और क्वाटर फाइनल  प्रवेश कर लिया। आर.पी.एफ की तरफ से अजय राजपूत ही 3 विकेट ले सके। मैच के अन्त में माउण्ट लिट्रा जी प्लेअर आफ द मैच हिम्मत यादव को 6 विकेट लेने पर दिया गया। मैच के अम्पायर मोहित व हिमाशु एवं स्कोरर सोहेल खान ने की। मैच का आंखो देखा हाल हाफिज ने सुनाया। मैच के आव्जर्वर नीरज वर्मा रहे। इस अवसर पर में रेल संस्थान उपाध्यक्ष मो सईद, सन्तोष वर्मा, संजीव परिहार कोषाध्यक्ष रेल संस्थान, अनिरुद्ध सिंह यादव इत्यादि उपस्थित रहे। रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार  दिनांक 28.11.2025 के मैच सुबह 9:30 बजे से वर्कशॉप वैगन एवं इलैक्ट्रिकल जनरल के मध्य आखिरी लीग मैच खेला जायेगा उसके उपरान्त नौक आउट का दौर शुरु हो जायेगा।यह जानकारी द्वारा दी गई।

 

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु माघ मेले के दौरान निम्न गाड़ियों के ठहराव स्टेशनों विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

 

 (1)      गाड़ी सं11801/11802 ग्वालियरप्रयागराज एक्सप्रेस (प्रतिदिन) : –

                                                                    

मौजूदा विस्तारित स्टेशन मौजूदा विस्तारित
11801 (ग्वालियर-प्रयागराज ) 11801 (ग्वालियरफतेहपुर) 11802 (प्रयागराज -ग्वालियर) 11802 (फतेहपुरग्वालियर)
प्रस्थान -0500 कोई परिवर्तन नहीं है ग्वालियर आगमन -2100 कोई परिवर्तन नहीं है
आगमन -1830 1830-1840 प्रयागराज प्रस्थान -0605 0550-0605
  1915-1917 भरवारी   0445-0447
1935-1937 सिराथु 0420-0422
2008-2010 खागा 0345-0347
आगमन -2200 फतेहपुर प्रस्थान -0315
विस्तारित प्रारम्भिक स्टेशन ग्वालियर (11801) – दिनांक 01.01.26 से 16.02.26 = 47 दिन एवं

फतेहपुर (11802) – दिनांक 02.01.26 to 17.02.26 = 47 दिन

 

 

Jhansidarshan.in